प्रदेश त्रस्त कोरोना मस्त कोरोना के 6743 नए केस

193

लखनऊ, कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार का आदेश, रविवार को प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी खत्म, अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत बंदी होगी, आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश, PGI, KGMU,लोहिया अस्पताल को लेकर निर्देश,1 हजार आईसीयू बेड्स तैयार करने के निर्देश, कंटेनमेंट जोन छोड़कर हर जगह रेस्टोरेंट खुलेंगे, कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का टेस्ट होगा, तहसील,थाना दिवस संचालित करने के निर्देश, कुपोषित बच्चों के परिवार को गाय दी जाएगी, गौ आश्रय स्थल से गाय देने के निर्देश दिए गए।

प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर होटल और रेस्तरां के संचालन के निर्देश हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 73 और लोगों की मौत हो गयी वहीं प्रदेश में मंगलवार को 6743 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 73 और लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4047 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों की नई संख्या के साथ प्रदेश में अब कुल 63,256 मरीज ऐक्टिव हैं।

प्रदेश में कोरोना के 2,71,851 केस,10 हजार केस होने में 93 दिन लगे थे, अब हर 15 से 20 दिन में डबल हो रहे कोरोना मरीज।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,11,170 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 63,256 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 73 और मरीजों की मौत के साथ सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4047 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 6743 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 887 मामले सामने आए हैं। वहीं, कानपुर नगर में 431, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287, गौतम बुद्ध नगर में 236, मेरठ में 232 तथा वाराणसी में 200 नए मरीजों में संक्रमण का पता लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5439 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के 63,256 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से हालात बेकाबू हो चुके हैं। प्रदेश सरकार ने लखनऊ, मेरठ समेत 11 ज्यादा संक्रमित वाले जनपदों में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति जांचने के लिए सीरो सर्वे शुरू कराया है। लेकिन अभी तक नतीजे नहीं आए हैं। अब परिणाम कुछ भी हों, लेकिन आंकड़े तो यही कह रहे हैं संक्रमण का ग्राफ हर दिन बढ़ता जा रहा है। यूपी में 6 मार्च को पहला केस सामने आया था। हालांकि लॉकडाउन में संक्रमण की दर काफी धीमी थी। 93 दिन में महज 10,536 केस सामने आए थे। लेकिन इसके बाद संक्रमण का दायरा हर दिन बढ़ता चला गया।

अनलॉक-1 के बाद अब 15 से 20 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं। एक सितंबर से अनलॉक-4 में लगभग हर प्रतिबंध खत्म कर दिया गया है। अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए बाजार खुले हैं। वीकेंड लॉकडाउन भी खत्म कर सिर्फ रविवार को बंदी कर दी गई है। नतीजा 20 दिन के भीतर कोरोना केस में बड़ा उछाल देखने को मिला है। 18 अगस्त को 1,62,434 केस थे, जो 7 सितंबर को 2,71,851 तक कोरोना का आंकड़ा पहुंच गया है।