पर्यटन का केन्द्र बनेगा अयोध्या-डा0 नीलकंठ तिवारी

92

अयोध्या। जनपद के प्रभारी/पर्यटन, संस्कृति, धमार्थ कार्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने अपने अयोध्या भ्रमण के दौरान बताया कि अयोध्या भगवान श्रीराम की पावन भूमि है। यहां पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। यह पवित्र भूमि करोड़ों लोगों के श्रद्वा का केन्द्र है। मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्णय के पश्चात अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में अयोध्या का चौमुखी विकास के साथ साथ विश्व के सर्वोच्च पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के रूप में सर्वांगीण विकास करना है।

मंदिर निर्माण के पश्चात पूरे विश्व से प्रतिदिन लाखों श्रद्वालु एवं भक्तगण अयोध्या आकर भगवान श्रीराम के दर्शन पूजन कर पुण्य के भागी बनना चाहेंगे। ऐसे में आने वाले पर्यटकों, श्रद्वालुओं, भक्तजनों के सुविधाओं हेतु तथा उन्हें कोई परेशानी न हो, के दृष्टिगत प्रदेश सरकार अयोध्या के द्वारा आसपास के क्षेत्रों में विकास की अनेकों विकास की योजनायें संचालित की जा रही है। सड़कों के चैड़ीकरण के साथ-साथ जनसुविधाएं बढ़ायी जा रही है। इसी क्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा नगर आयुक्त एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण अयोध्या क्षेत्र सहित उसके आसपास क्षेत्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करते हुये चल रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ और बेहतर नियोजन के सुझाव दिये।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश

उन्होंने अयोध्या के प्रमुख मंदिरों, मठों तक आने जाने वाले रास्ते को और सुविधाजनक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराये जाये उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। अयोध्या निरीक्षण के पश्चात प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे जनपद सहित अयोध्या के आसपास के क्षेत्रों के विकास, योजनाओं की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने अयोध्या के आसपास क्षेत्रों में चल रही सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने मंत्री जी को किन योजनाओं में धनराशि उपलब्ध हो चुकी है, किन योजनाओं का डीपीआर शासन को भेजा जा चुका है तथा किन योजनाओं में क्या दिक्कतें एवं परेशानियां आ रही है के बारे में विस्तार से बताया। सर्किट हाउस में मा0 मंत्री, विधायकों व भाजपा पदाधिकारियों से भेंट की। बैठक के पूर्व मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा अयोध्या में हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के पश्चात मा0 मंत्री जी पूरी टीम के साथ श्रीराम लला के दर्शन किये तथा वहां पर चल रहे मंदिर निर्माण कार्यो को देखा एवं जानकारी प्राप्त की। हनुमानगढ़ी दर्शन कर वापस आते समय मा0 मंत्री जी हनुमानगढ़ी के गलियों के चैड़ीकरण पर नगर आयुक्त विशाल सिंह से चर्चा की।


इसके पूर्व मंत्री जी श्रृंगी ऋषि आश्रम पहुंचकर महंत जगदीशदास महराज से आर्शीवाद प्राप्त करने के साथ आसपास क्षेत्र के विकास के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की। लौटते समय टण्डौली में स्थापित छोटे बैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मया ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। तद्पश्चात मया भीखी निवासी पूर्व भाजपा नेता स्व0 रामचन्दर सिंह के आवास पर पहुंचे जहां भाजपा नेता करूणेश सिंह के भाई मिथलेस सिंह की कोरोना से मृत्यु हो गयी थी, को श्रद्वासुमन अर्पित करने के लिए मा0मंत्री जी व गोसाईगंज विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के साथ पहुंचकर श्रद्वांजलि अर्पित की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बैक्सीनेशन निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद प्रभारी मंत्री जी तथा गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने मया ब्लॉक में वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने मीटिंग हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद ब्लॉक के अधिकारियों के साथ की बैठक। प्रभारी मंत्री ने विकासखण्ड मया से निकलकर विकासखण्ड पूरा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण  किया।

निरीक्षण के समय बैक्सीनेशन में 18 से  44 आयु वर्ग  के 76 तथा 45 प्लस के 11 लोगों ने लगवाई वैक्सीन। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जी ने मा0 विधायक अयोध्या श्री  वेद  प्रकाश  गुप्ता व रूदौली विधायक श्री रामचन्द्र यादव के साथ पूरा ब्लॉक में वृक्षारोपण किया। तदोपरांत सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इसके बाद ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ विकास कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, परियोजना निदेशक आरपी सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, भाजपा के जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।