चमोली में अब तक 19 लोगों के शव मिले, अभी कई लापता, राहत जारी

78

उत्तराखंड के चमोली में रविवार की देर रात ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही का कर्म जारी है। अब तक वहां 19 लोगों के शव मिल चुके हैं जबकि प्रशासन का कहना है कि अभी भी 202 लोग लापता हैं। कई लोगों को बचाया भी गया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके कहा है कि पूरा देश इस विपत्ति में उत्तराखंड के साथ खड़ा है। प्रशासन का जोर राहत-बचाव कार्यों पर है।

सरकार ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की है ताकि उनकी जान बचाई जा सके। तपोवन प्लांट के पास सुरंग में अभी भी करीब 37 लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा – अभी तक 202 लोग लापता हैं और कुल 19 शव बरामद हुए हैं। तपोवन टनल में अभी तक करीब 120 मीटर तक सफाई हुई है। वहां लोगों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। तपोवन टनल के पास आईटीबीपी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, यहां पर अब स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। सोमवार सुबह से ही वहां वायुसेना का रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। वहां एमआई और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार काम पर जुटे हैं। देहरादून से भी जोशीमठ के लिए जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड को लेकर ट्वीट में आज कहा – ‘पूरा देश उत्तराखंड के साथ है, इस समय सबसे ज़रूरी है कि आने वाले कुछ दिन राहत कार्य में कोई बाधा न आए। मैं पूरे दिल से प्रभावितों के साथ हूँ और आपकी सुरक्षा की कामना करता हूं।