18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक संचारी रोग अभियान-जिलाधिकारी

81

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय विभागीय समन्वय समिति की बैठक ।


अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक संचारी रोग अभियान तथा दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई पर ध्यान देना तथा संचारी रोगों के प्रसार को प्रत्येक दशा में रोकना। वर्तमान में कोविड प्रोटोकाल के तहत टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है इससे इसका और महत्व बढ़ जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम विकास, पंचायत, पशुपालन, नगर विकास, सूचना विभाग आदि विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर सफल किया जाये। इसमें प्रत्येक दिन की कार्यवाही से मीडिया को भी अवगत कराया जाय।


जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान (18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 तक) एवं दस्तक अभियान का तीसरा चरण (18 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021) तक जिले में चलाया जायेगा। अभियान के लिए बनायी जाने वाली कार्ययोजना में प्रत्येक गतिविधि हेतु निर्धारित लक्ष्यों का उल्लेख अनिवार्य रूप से किये जाने तथा माइक्रोप्लानिंग की पूर्णता, समयबद्वता तथा माइक्रोप्लान्स के अनुसार जिले में सम्पादित की जा रही गतिविधियों का अनुश्रवण भी सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये है। साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्व पेयजल की उपलब्धता पर विशेष दृष्टिगत हेतु सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, जिससे जनसामान्य तक सभी जानकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें।


चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसके नोडल अधिकारी हैं, उनका विशेष दायित्व बढ़ जाता है और प्रत्येक स्तर पर इस अभियान को चलाने के लिए लिखित रूप से सम्बंधित कर्मचारियों की आवश्यक ड्यूटी लगायी जाय तथा इसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग विशेष भूमिका होती है तथा इनके कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में ही है। विशेष ताल मेल से इस अभियान को सफल बनाया जायेगा तथा इसका माइक्रो प्लान बनाते हुये समयबद्वता के साथ लागू किया जायेगा। विशेष कर बरसात के महीनों में संचारी रोगों को फैलाव बढ़ जाता है इसलिए इसको पूरा करने की प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदारी है इसमें कही से भी कोई शिकायत प्राप्त होगी तो सम्बंधित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारीध्समन्वयक के खिलाफ कार्यवाही होगी। चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसको नार्मल रुटीन के कार्यो को विशेष अभियान के रूप में शासन के मानक के अनुसार पूरा करे तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी सूचना विभाग के समन्वय के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी करें।इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्री एम0ए0 खान तथा अन्य सहयोगी, विभागों के विभागाध्यक्ष, ब्लाक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।