जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

77

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में बच्चों के कोविड उपचार हेतु घर-घर  जाकर आवश्यक दवावों की किट वितरण करने व टीकाकरण के अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की तथा इससे संबंधित समस्त तैयारियों की समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी श्री झा द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्रथम चरण में 21 जून 2021 से जनपद के 4 ब्लॉकों यथा पूरा बाजार, मसौधा, सोहावल व रुदौली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर वहां के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत नागरिकों को कोविड टीकाकरण से आच्छादन सुनिश्चित करने हेतु आज से ही संबंधित क्लस्टर्सध्ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उक्त विकास खंडों में बनाए गए क्लस्टरों में टीकाकरण हेतु पर्याप्त संख्या में टीकाकरण स्थल व टीकाकरण टीमों का चयन का कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में वर्तमान में कोविड-19 से संबंधित जारी विभिन्न गतिविधियों के स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने जनपद के विभिन्न चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना व संचालन संबंधी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में किसी स्तर पर लापरवाही घातक हो सकती है। इसलिए संक्रमितों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट में कोई ढिलाई न बरतें। कोविड-19 की तीसरी लहर के आने की संभावनाओं के दृष्टिगत कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी सभी दिशा निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन करने तथा पूरी सजगता बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।