कोविड-19 टीकाकरण का व्यापक अभियान चलाये -जिलाधिकारी

103

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक।

जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा।

जनपद में 01 जुलाई से कोविड-19 टीकाकरण का व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा अभियान।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय समिति/जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुये व्यापक अभियान चलाये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दिनांक 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाये।

सादगी से मनाया गया राहुल गांधी का जन्म दिन

संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार से सम्बन्धित रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु जनपद, ब्लाक, तथा पंचायत/ग्राम स्तरों पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय हेतु नोडल का कार्य करेगें, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, रोगियों के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की व्यवस्था सहित आदि कार्य सुनिश्चित करायेगें।

इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा स्वच्छता के उपाय, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये जैसे खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, शहरी क्षेत्रों में फागिंग किया जाये, नालियों/कचरों की सफाई आदि के कार्य किये जाये। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जनजागरण के लिये लोगों को जागरूक किया जाये।

पंचायती राज विभाग द्वारा जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा फण्ड से एण्टीलार्वल छिड़काव की व्यवस्था, अपशिष्ट/रूके हुये पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिये गढ्डों का भराव तथा मकानों के बीच कंकरीट अथवा पक्की ईंटों वाली सड़कों का निर्माण, झाड़ियों की कांट-छाट आदि के कार्य किये जायेगें।

महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको उचित पोषाहार उपलब्ध कराया जाये तथा आवश्यकता होने पर पोषण पुर्नवास केन्द्रो पर भेजा जाये। कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीकाकरण कराया जाये। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार हेतु जन जागरण अभियान यथा दस्तक अभियान में स्थानीय ए0एन0एम0 तथा आशा कार्यकत्रियों को सहयोग करते हुये कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया जाये।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में अभियान चलाकर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के अभियान के सम्बन्ध में जानकारी ली तो जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 21 जून से टीकाकरण अभियान में तेजी लायी जायेगी और 01 जुलाई से जनपद में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने दिनांक 21 जून व 01 जुलाई से टीकाकरण अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मोबलाइजेशन टीम के गठन के सम्बन्ध में जानकारी ली तो टीम गठन के सम्बन्ध में सन्तोषजनक उत्तर नही दे पाये जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मोबलाइजेशन टीम के गठन की प्रक्रिया तत्काल की जाये और उस टीम के द्वारा गांवों और शहरी क्षेत्रों में लोगों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु जागरूक किया जाये, इस मामले में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड के निर्माण व आयुष्मान मित्रों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली तो यह पाया गया कि आयुष्मान मित्रों के वेतन का भुगतान नही किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आयुष्मान मित्रों के वेतन का भुगतान यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद मेंं हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्यो की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त और निर्देशित किया कि अब तक जिन ग्रामसभाओं में हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ है वहां के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ बैठक कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करायें।

मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार ने बताया कि जनपद में व्यापक जनजागरूकता हेतु दस्तक अभियान जुलाई माह में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों से बचाव तथा उपचार के सम्बन्ध में जानकारी देगें तथा सभी विभाग अपनी-अपनी गतिविधियों का संचालन करेगें। यह जानकारी देनी है कि क्या करना है क्या नहीं करना है ताकि वे समय रहते सही उपाय अपनाने के लिये जागरूक बने। अभियान को प्रभावी बनाने में क्षेत्रीय कार्यकर्ता जैसे आशा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, स्कूल शिक्षक और प्रधान की अहम भूमिका है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौपे गये दायित्वों का अक्षरशः निर्वहन करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि संचारी रोग, दस्तक अभियान के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण अभियान में व्यापक स्तर पर तेजी लायी जाये और लोगों को कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।