क्षेत्र पंचायत सदस्य के 09 पदों पर 12 जून को होगा पुनर्मतदान-जिला मजिस्ट्रेट

96

प्रतापगढ़। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में मतगणना के दौरान मतदान स्थल पर मतपत्र त्रुटिपूर्ण प्रयुक्त होने अथवा किसी अन्य कारण से मतगणना परिणाम का अवधारण न हो पाने के कारण परिणाम घोषित नहीं किये जा सकने के फलस्वरूप ऐसे प्रकरणों में पुनर्मतदान दिनांक 12 जून को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 14 जून को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न कराया जायेगा।

उन्होने बताया कि विकास खण्ड सदर अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य के 06 पदों पर पुनर्मतदान होगा जिनमें निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या-46 जहनईपुर के मतदान स्थल 183-प्राथमिक विद्यालय कुसमी-अ, वार्ड संख्या-47 कोहड़ा के मतदान स्थल 183-प्राथमिक विद्यालय कुसमी अ, वार्ड संख्या-15 संग्रामपुर किला के मतदान स्थल 62-प्राथमिक विद्यालय नेवादाकला-अ, वार्ड संख्या-16 नेवादाकला के मतदान स्थल 62-प्राथमिक विद्यालय नेवादाकला-अ, वार्ड संख्या-43 टेऊंगा प्रथम के मतदान स्थल 11-प्राथमिक विद्यालय सरायखण्डेराय द, वार्ड संख्या-44 टेऊंगा द्वितीय के मतदान स्थल 11-प्राथमिक विद्यालय सरायखण्डेराय द सम्मिलित है। इसी तरह विकास खण्ड लालगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य के 01 पद पर पुनर्मतदान होगा जिनमें निर्वाचन क्षेत्र वार्ड संख्या-35 देवापुर के मतदान स्थल 115-प्राथमिक विद्यालय सराय भागमानी-अ पर तथा विकास खण्ड कालाकांकर के क्षेत्र पंचायत सदस्य के 02 पदों पर पुनर्मतदान होगा जिनमें वार्ड संख्या-15 झोकवारा-अ के मतदान स्थल 33-प्राथमिक पाठशाला झोकवारा अ एवं 34-प्राथमिक विद्यालय झोकवारा-ब पर तथा वार्ड संख्या-16 झोकवारा-ब के मतदान स्थल 33-प्राथमिक पाठशाला झोकवारा-अ, 34-प्राथमिक पाठशाला झोकवारा-ब एवं 35-प्राथमिक पाठशाला झोकवारा स सम्मिलित है।