जिलाधिकारी 220के0वी0 विद्युत पावर केन्द्र गोपाला का किया निरीक्षण

84
सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा गोपाला में निर्माणाधीन 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र महराजगंज का स्थलीय निरीक्षण किया तथा शिथिल कार्य हेतु अधिशासी अभियन्ता वि0पा0खण्ड द्वितीय गोरखपुर एस0के0सिंह के प्रति गहरी नाराजगी ब्यक्त किया । निमार्ण तिथि माह जून है परन्तु अधूरा होने के कारण जिम्मेदारी भी तय करने की हिदायत दी । अधिशासी अभियन्ता द्वारा माह अक्टूबर 2021 तक पूर्ण होने का आश्वासन दिया । उन्होने हिदायत भी दिया कि मानक व गुणवत्ता से कोई समझौता नही है हरहाल में गुणवत्ता परक कार्य होने चाहिए । निमार्ण एजेन्सिया कार्य कर चली जायेगी,परन्तु जिम्मेदारी आपकी होगी । इस लिए गुणवत्तापरक कार्य होना आवश्यक है ।

क्या पी0 चिदंबरम की तरह गहलोत अपनी गलती स्वीकार करेंगे….?


जिलाधिकारी ने कहा कि शिथिल कार्य कार्यदायी संस्था की लापरवाही है और विभाग की कार्य के प्रति आचरण विरूद्ध है ।उन्होने कहा कि प्रति सप्ताह निरीक्षण कर कार्य प्रगति की रिपोर्ट शासन को भेजे जायेगे ।220/132/33 के0बी0 विद्युत उपकेन्द्र महराजगंज गोपाला में वर्ष 2018 में स्वीकृति व शिलान्यास माह मार्च 2019 में की गयी थी तथा निमार्ण लागत 106.89 करोड़ की है । निमार्ण कार्यदायी संस्था आर के आई बरेली तथा पारेषण लाईनो के निमार्ण की कार्यदायी संस्था यूनिटेक पावर ट्रासमिशन लिमिटेड महाराष्ट्रा द्वारा किया जा रहा है ।

निर्वाचक नामावलियों को दुरूशत करें

निमार्ण कार्य में 220 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र निमार्ण,लाईन निमार्ण, एफ सी आई लीला लाईन निमार्ण तथा 132के0वी0के लक्ष्मीपुर लाईन का निमार्ण होना है । जिलाधिकारी द्वारा कार्यो की जांच पी0डब्लू0डी0सहायक अभियन्ता लक्ष्मुण सिंह को सौपा ।उक्त समय कार्यदायी संस्थाओं जे0ई0,ए0ई0, तथा निमार्ण एजेन्सी के अधिकारी तथा पी0डब्लू डी0के सहायक अभियन्ता लक्ष्मुण सिहं सहित अन्य संस्था सम्बन्धी अधिकारी उपस्थित रहे ।