राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर लगे आरोप पर बोले महंत राजू दास

183

अयोध्या। श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर लगे आरोप तो पर बोले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का बयान।संपूर्ण मामले की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच, यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसे पर हो कठोर कार्रवाही।अगर मामला गलत निकलता है तो किया दावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर करेंगे ₹50 करोड़ का मानहानि का दावा।विश्व हिंदू परिषद पर उंगली उठाना हिंदुओं की आस्था पर उंगली उठाना है।सरकार और ट्रस्ट के पदाधिकारियों से की अपील संपूर्ण मामले की कराएं उच्चस्तरीय जांच दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई।

एक-एक पैसा दान वीरों ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए है दिया,राम लला के पैसे का नहीं होना चाहिए दुरुपयोग।राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान।मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट किसी तरीके का घोटाला कर सकता है यह संभव नहीं।इस मामले की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच।

आरोप अगर गलत है तो आरोप लगाने वालों पर दर्ज होना चाहिए मुकदमा।यह रामलला के पैसे का है अपमान राम लला का है अपमान।श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र रामलला के मंदिर निर्माण रामलला के प्रति है समर्पित।रामलला के प्रति समर्पित रहने वाला व्यक्ति नहीं कर सकता राम लला की संपत्ति और उनके नाम का नही कर सकता गलत उपयोग— आचार्य सत्येंद्र दास पुजारी राम जन्मभू

इस प्रकार हुई जमीन की बिक्री
जब मंदिर परिसर के आस-पास के मंदिरों को गिराने और शिफ्ट करने का काम शुरू हुआ, उसी दौरान इसके आस-पास की जमीन खरीदने के साथ पुराने करीब आधा दर्जन मंदिरों को गिराकर उसे भी परिसर में शामिल कर लिया गया। आरोपित जमीन की खरीद फरोख्त मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया कि अयोध्या के बाग विलैसी में स्थित 180 बिस्वा जमीन हरीश पाठक व कुसुम पाठक की थी। इसे उन्होंने सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी, इच्छा राम, मनीष कुमार, रवींद्र कुमार, बलराम यादव व अन्य तीन के नाम 2019 में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था। इस जमीन का सौदा 26.50 करोड़ रुपये में तय हुआ। इसकी सरकारी मालियत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई थी। 2.80 करोड़ रुपये हरीश पाठक व कुसुम पाठक के खाते में ट्रांसफर कर 80 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई। बाकी 100 बिस्वा जमीन एग्रीमेंट धारकों ने अपनी सहमति से दो लोगों के नाम लिख दिया जिनसे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 18.50 करोड़ में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवा लिया है।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अयोध्या कि इस जमीन की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये प्रति सेकंड की दर से बढ़ी। जिस तेजी से जमीन की कीमत बढ़ी वह अपने आप में रेकॉर्ड है। अनिल मिश्र और ऋषिकेश उपाध्याय सुल्‍तान और रवि मोहन तिवारी की खरीद में गवाह थे। वहीं ट्रस्‍ट के बैनामे में भी गवाह बन गए। जो जमीन मंदिर ट्रस्‍ट ने खरीदी उसके एग्रीमेंट के लिए स्टॉम्प 5:11 मिनट पर खरीदा गया और रवि मोहन तिवारी ने जो जमीन हरीश पाठक से खरीदी उसके स्टॉम्प 5:22 मिनट पर खरीदे गए।