बागी बने नागेंद्र यादव के तेवर पड़े नरम

100

सपा अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्त्याशी को लेकर बागी बने नागेंद्र यादव के तेवर पड़े दिख रहे हैं नरम।

राम जनम यादव

अयोध्या। जिले में घोषित जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्त्याशी इंदुसेन यादव के खिलाफ बगावती तेवर अपनाकर चर्चा में आये सपा के बागी जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव का आसमान चढ़ा पारा धीरे धीरे नरम पड़ता दिख रहा है।वो अम्बेडकरनगर जिले से पार्टी के एमएलसी हीरालाल यादव व अन्य नेताओं से शनिवार को हो रही बातचीत को सकारात्मक बता पार्टी के प्रति नरमी दिखाई है और बातचीत से पूरा मामला सुलझ जाने का इशारा किया है।

बागी बने नागेंद्र यादव को लेकर जिले से लेकर लखनऊ तक मचे घमासान में मामले का पटाक्षेप होने का अनुमान लगाया जा रहा है।बावजूद श्री यादव के नामांकन को खरीदे गये पर्चे पर पार्टी सहित बिरोधी दलों की निगाहें टिकी हुई है कि अब उनका अगला कदम क्या होगा। नेतृत्व जिला पंचायत में पार्टी जिला पंचायत सदस्यों का पूर्ण बहुमत होने के बाद भी जिले की राजनीति में पार्टी के भीतर चल रही उथल पुथल से हैरान हैं।

पार्टी नेतृत्व इस पूरे राजनैतिक घटनाक्रम पर निगाह गड़ाये हुये है कि किसके इशारे पर नागेंद्र यादव जिले में घोषित पार्टी प्रत्त्याशी के विरुद्ध नंगी नाच कर रहे हैं।सूत्रों का कहना है कि लखनऊ गये नागेंद्र यादव से बिना मिले पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सीधे दिल्ली चले गये। जिले से निर्वाचित पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों पर पार्टी नेतृत्व ने निगाहे गड़ा दी है।

लेकिन राष्ट्रीय नेतृव के दरबार मे पहुँचे दोनो खेमो से जुड़े रहस्य को जानने को सपा सहित बिरोधी दल बेताब है। इस प्रतिनिधि ने पूर्व मंत्री आंनदसेन यादव से सम्पर्क साधने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नही उठा।इस पूरे प्रकरण पर सबकी निगाहें राष्ट्रीय अध्यक्ष पर टिकी है कि वो इस मामले में अगला कदम क्या उठायेंगे।