एक बार फिर से वार्ता निस्तारण में असमर्थ प्रशासन

87

अयोध्या– रुदौली तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मीसे के मोती के पुरवा ग्राम में अधिवक्ता अंबिका प्रसाद यादव की पुश्तैनी जमीन से ग्राम सभा निवासी बृजेश कुमार एवं रितेश कुमार पुत्र सुंदरलाल अराजकता और अतिक्रमण कर उनसे रास्ता मांग रहे हैं. जिसका विवाद हो रहा था विवाद की शिकायत तहसील में एसडीएम तथा इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भी दी गई. उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एसडीएम ने एक टीम गठित कर मौका मुआयना कराया. मौके पर लगभग 20 से अधिक ग्रामीणों ने अधिवक्ता के पक्ष में बयान दिया कि यह इनकी पुश्तैनी जमीन है. यहां से किसी प्रकार का रास्ता कभी नहीं था. यह जबरन उनसे रास्ता मांग रहे हैं .

एसडीएम द्वारा भेजे गए लेखपाल और कानूनगो ने भी मौके का मुआयना किया जिसमें उनसे ग्राम वासियों ने कहा कि इस जमीन से कभी कोई रास्ता नहीं था.सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि भेजे गए प्रतिनिधियों ने अभी तक कोई रिपोर्ट एसडीएम को सुपुर्द नहीं की है

परिस्थिति को देखते हुए एसडीएम ने एक बार फिर से वार्ता करने को कहां है और अभी उन्होंने स्पष्ट निस्तारण नहीं किया है. निस्तारण में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मौके पर मौजूद रहे . एसडीएम द्वारा भेजे गए लेखपाल और कानूनगो के रिपोर्ट के बावजूद भी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एसडीएम पर कहीं ना कहीं कुछ दबाव पड़ रहा है जिससे वह स्पष्ट निर्देश देने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि विपक्षी बृजेश कुमार एवं रितेश कुमार का चाचा राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में कार्यरत है जिसकी धमकी आए दिन अधिवक्ता परिवार को देता रहता है .