डेढ़ वर्षों से चल रहे तहसील भवन का कार्य अपूर्ण

95

कायाकल्प योजना के तहत विगत डेढ़ वर्षों से चल रहे तहसील भवन के आधुनिकीकरण का कार्य अभी भी अपूर्ण।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर/अयोध्या। कायाकल्प योजना के तहत रुदौली तहसील की कायाकल्प के लिए 40 लाख रुपये से हो रहा कार्य डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है।कार्यदायी संस्था द्वारा बरती जा रही शिथिलता के चलते कार्य सुचारू रूप से संपादित न होने के कारण कार्य पूर्ण होने में विलंब हो रहा है।इस बाबत तहसीलदार रुदौली द्वारा कार्यदायी संस्था को तीन बार पत्र भी लिखा जा चुका है फिर भी उनकी कार्य प्रणाली ज्यों की त्यों बनी हुई है।


रूदौली तहसील के भवन के आधुनिकीकरण का कार्य कायाकल्प योजना के अंतर्गत 40 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।इसका निर्माण कार्य लगभग डेढ़ वर्ष पहले शुरू किया गया था जो आज तक पूर्ण नहीं हो सका है इस बाबत तहसीलदार प्रज्ञा सिंह द्वारा तीन बार कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है फिर भी विभाग के अधिकारियों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।कार्य स्थल से जेई व ठेकेदार के बराबर नदारत रहने की वजह से कार्य प्रभावित हो रहा है इस कारण डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।अभी फर्श छत व बिजली सहित तमाम कार्य बाकी हैं।