राष्ट्रीय एवं पशु पक्षी चिकित्सा कार्य हेतु तहसीलवार टीम गठित

89

राष्ट्रीय एवं अन्य पशु पक्षी व अन्य जीव के घायल व बीमार होने पर चिकित्सा कार्य हेतु तहसीलवार टीम गठित।

प्रतापगढ़। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय पक्षी एवं अन्य पशु पक्षी व अन्य जीव के घायल व बीमार होने पर उनकी चिकित्सा कार्य हेतु तहसीलवार एक टीम का गठन किया है जो तहसील के क्षेत्रान्तर्गत घायल पशु एवं पक्षियों का चिकित्सा एवं मृत होने पर पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने तहसील सदर हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा0 नरेश चन्द्र वर्मा मोबाइल नम्बर 9636834873, पशु चिकित्साधिकारी सुखपालनगर डा0 राजेश कुमार 8005461950, पशु चिकित्साधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका डा0 राजकुमार कनौजिया 9454304520/8630602064 को, पट्टी तहसील हेतु प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पट्टी डा0 अनुराग यादव 9415039690, पशु चिकित्साधिकारी आमापुर डा0 अरविन्द मोहन वर्मा 9984640175, पशु चिकित्साधिकारी पृथ्वीगंज डा0 कृपाशंकर 9648795948, रानीगंज तहसील हेतु प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी शिवगढ़/भगेसरा डा0 कमलेश चन्द्र प्रकाश 9415871783, पशु चिकित्साधिकारी गौरा डा0 राम कुमार यादव 7570022455, पशु चिकित्साधिकारी संडिला डा0 पूनम लता 9369507501 की टीम गठित की है।

इसी प्रकार तहसील लालगंज हेतु प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लालगंज डा0 पंकज सिंह 9412151681, पशु चिकित्साधिकारी राहटीकर डा0 नरोत्तम सिंह 9455632394, पशु चिकित्साधिकारी वीरसिंहपुर डा0 अजय कुमार 9450062207 तथा तहसील कुण्डा हेतु पशु चिकित्साधिकारी कालाकांकर डा0 ओम प्रकाश यादव 9415417869, पशु चिकित्साधिकारी मनगढ़ डा0 दिलीप सिंह 8081637724 व पशु चिकित्साधिकारी मानिकपुर डा0 राकेश तिवारी 9198127101 की टीम गठित है।