भारतीय संविधान को जलाकर वीडियो बनाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

99

सोशल मीडिया पर भारतीय संविधान को जलाकर वीडियो बनाने वाला फरार अभियुक्त चढ़ा एटा पुलिस के हत्थे,संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने भेजा जेल।

राकेश कश्यप

एटा- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक पुस्तक जिस पर ‘भारत का संविधान’ लिखा हुआ है को जलाते हुए दिख रहा है उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति का नाम चंद्रशेखर पुत्र सरमन बाबू निवासी गांव मुबारकपुर सराय थाना सकीट जनपद एटा है, जोकि एक ट्रक चालक है। इस संबंध में थाना सकीट पर मुअसं- 76/21, धारा 153A भादंवि, 2 राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971, 66C सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 पंजीकृत किया गया। उक्त वीडियो में दिख रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम तथा थाना सकीट से टीम गठित की गई।आज गुरूवार की देर सांय को घटना से संबंधित अभियुक्त चंद्रशेखर को स्वाट टीम की मदद से थाना सकीट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।