ट्रेस,टेस्ट एण्ड ट्रीट पॉलिसी सफल – मुख्यमंत्री

79
  • मुख्यमंत्री ने ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ पॉलिसी कोप्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये।
  • कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किये जाने पर बल।
  • पिछले 24 घण्टों में 2,86,396 कोविड टेस्ट किये गये, राज्य में अब तककुल 05 करोड़, 41 लाख, 45 हजार 947 कोरोना टेस्ट सम्पन्न।
  • बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न होने पाए, आवागमन कोसुचारु बनाये रखने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिएव्यापक रूप से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाए।
  • बच्चों को निःशुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने का विशेष अभियान प्रारम्भ हो गया।
  • स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण कार्य की गति को और तेज करने के निर्देश।
  • एक अधिकारी नामित कर इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।
  • नगर निकायों में स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्पर्क मार्ग का सुदृढ़ीकरण नगर विकास विभाग द्वारा तथा।
  •  ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्पर्क मार्ग का सुदृढ़ीकरण ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाए।
  • पीकू तथा नीकू का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा।
  • निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही को गति देने के लिएगम्भीर प्रयास किए जाएं, निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।
  • प्रदेश में कार्यशील निर्माणाधीन एवं स्वीकृत ऑक्सीजन संयंत्रों कीसंख्या बढ़कर 436 हो गई, इनमें से 99 ऑक्सीजन संयंत्र कार्यशील।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ग्रामीण जनता को।
  •  टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान संचालित किया जाए।
  • प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन केसम्बन्ध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई।
  • प्रदेश से पढ़ाई, नौकरी अथवा खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने वालेलोगों के वैक्सीनेशन के लिए सभी जिला अस्पतालों में स्पेशल बूथ बनाए गए।

लखनऊ।आज उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 310 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसी अवधि में 927 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 6,496 है। पिछले 24 घण्टों में 2,86,396 कोविड टेस्ट किये गये हैं। इसमें संक्रमण की पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक कुल 05 करोड़, 41 लाख, 45 हजार 947 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.3 प्रतिशत है।

योगी आदित्यनाथ ने ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ पॉलिसी को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण कम हुआ है, किन्तु अभी समाप्त नहीं हुआ। इसलिए थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की कार्यवाही को और गति देने के भी निर्देश दिये हैं।

पर्यटन का केन्द्र बनेगा अयोध्या-डा0 नीलकंठ तिवारी

बाजारों आदि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्र न होने पाए। इसके लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। आवागमन को सुचारु बनाये रखने तथा तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए व्यापक रूप से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि बाहर निकलने वाले लोग अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं दो-गज की दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से चलती रहनी चाहिए। संक्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए।

निगरानी समितियों द्वारा लक्षण युक्त तथा संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। बच्चों को निःशुल्क दवाई किट उपलब्ध कराने का विशेष अभियान प्रारम्भ हो गया है। ब्लैक फंगस के मरीजों को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई दवाओं के अतिरिक्त, विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार वैकल्पिक दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है।

सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेण्टर के सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने इस कार्य की गति को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी नामित कर इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य नगर विकास विभाग द्वारा कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों के सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाए।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उनके निर्देशानुसार कोविड-19 की उपचार व्यवस्था को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। बेड की संख्या में वृद्धि के साथ ही आवश्यकतानुसार मानव संसाधन में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है।मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 (पीकू) तथा नियोनेटल आई0सी0यू0 (नीकू) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही को गति देने के लिए गम्भीर प्रयास किए जाएं। इसके लिए निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।

राज्य में ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है। प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमाण्ड सामान्य हो गई है। विगत 24 घण्टों में राज्य में 302 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा रीफिलर्स के पास पर्याप्त बैकअप के साथ ऑक्सीजन उपलब्ध है।

प्रदेश में 09 और ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस प्रकार राज्य में कार्यशील निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कुल ऑक्सीजन संयंत्रों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है। वर्तमान में इनमें से 99 ऑक्सीजन संयंत्र कार्यशील अवस्था में हैं। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जा रही है।

प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए योजनाबद्ध एवं प्रभावी ढंग से कार्यवाही की जानी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। ग्रामीण जनता को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यापक रूप से पोस्टर आदि के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी दी जाए। पोस्टर में कोरोना वैक्सीन ले चुके ऐसे लोगों की फोटो भी लगाई जाए जो ग्रामवासियों के लिए प्रेरक हों।

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है। वैक्सीनेशन का कार्य व्यवस्थित एवं सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने लिए बड़ी संख्या में वैक्सीनेटर्स का प्रशिक्षण कराया गया है। मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश से पढ़ाई, नौकरी अथवा खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने वाले लोगों के वैक्सीनेशन के लिए सभी जिला अस्पतालों में स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।