निर्वाचक नामावलियों को दुरूशत करें-जिलाधिकारी

102

विधान सभा निर्वाचन नामावलियों की पुनरीक्षण की बैठक करते जिलाधिकारी ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा निर्वाचक की पुनरीक्षण कार्य की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों साथ करते हुए निर्देश दिया कि एलेक्शन मूड में आये और निर्वाचक नामावलियों को दुरूशत किये जाये । जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी बालक व बालिकाओं की फार्म-6 भरावें तथा निर्वाचन नामावलिओं/वोटरलिस्ट में नाम दर्ज करायें । इसके लिए वीएल ओ को फार्म-6 (परिवर्धन),फार्म -7(अपमार्जन) व फार्म -8 (संशोधन ) को वितरित किये जाये । उन्होने कहा कि समयपूर्व नाम जोडने, नाम संशोधन,तथा मृत या गलत तरीके से जोडे गये नामो को हटाये जाये व सही नामों को कम्प्युटर में फीड करने का कार्य प्रारम्भ कर दिये जाये ।


उन्होने सभी एस0डी0एम0को निर्देशित किया कि बीएल ओ पर निगरानी भी रखी जाये कि द्वेशभाव में कार्य न करें, कि सही नाम के बजाय गलत नाम दर्ज करें । निर्वाचन नामालियों हेतु फार्म अवश्य भरवाये जाये । पूर्व में प्राप्त आवेदनो के निस्तारण में निचलौल सबसे नीचे है जिसे सुधारने की आवश्यकता बताया ।

9 साल में छह बार कैंसर को हरा चुका 23 वर्षीय जयंत गर्ग


विधान सभावार मतदान व मतदेय स्थलों पर बीएल ओ निश्चित रूप से फार्म को रखे एवं भरवाये । फरेन्दा विधान सभा में 196 मतदान केन्द्र व 372 मतदेय स्थल है । इसी प्रकार नौतनवा में 231 मतदान केन्द्र एवं 391 मतदेय,सिसवा में 249 मतदान केन्द्र व 435 मतदेय स्थल,सदर महराजगंज 233 मतदान केन्द्र व 432 मतदेय तथा पनियरा में 230 मतदान केन्द्र एवं 437 मतदेय स्थल है ।
जिलाधिकारी ने कोरोना के नियत्रंण व जनपद वासियों की स्वस्थ जीवन जीने के लिए बैक्सीनेशन को बहुत जरूरी बताया है इसके लिए सभी क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों से भी सम्पर्क सुत्र बढाते हुए तीब्रगति से वैक्सीनेशन को बढाने पर जोड दिया गया ।

इसके लिए जीते हुए प्रधान व द्वितीय स्थान पर रहे उपविजेताओं से वार्ता कर गांव में 45 वर्ष की आयुवर्ग की ब्यक्तियो व महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराये । जिससे आने वाले समय में तीसरे लहर से जनहानि से बचा जा सके । वैक्सीन ही तीसरे लहर से बचा सकता है।बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी साई तेजा सिलम,निचलौल प्रमोद कुमार,नौतनवा रामसजीवन मौर्य,फरेन्दा अभय कुमार गुप्ता,अपर एसडीएम अविनाश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रताप व सभी तहसीलदार उपस्थित रहे ।