योगी को दिल्ली किया गया तलब

76

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निशाने पर हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार बैठकों और समस्याओं का दौर जारी है। यहां पर कई बार कार्यकारिणी के लोग दिल्ली से आकर बैठक कर चुके हैं। जिसमें अभी तक कोई निस्तारण नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा गर्म है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भाजपा अध्यक्ष के साथ बैठक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली तलब किया गया है।

बनारस में 125 साल के बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने खुद पहुंचे

देर रात हुई बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे । इसके अलावा पिछले 1 महीने के घटनाक्रम की बात करें तो उत्तर प्रदेश भाजपा में तमाम सियासी अटकलों का बाजार गर्म रहा। भाजपा और आरएसएस के बड़े नेताओं ने लखनऊ का दौरा किया मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन में बदलाव की चर्चा सियासी फिजाओं में तैरती रही ।लेकिन अब भाजपा आलाकमान तय करेगा कि उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन में किस तरीके के बदलाव होंगे 2022 का विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर लड़ा जाएगा और इसके अलावा पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में किस तरीके से भाजपा बेहतरीन फिनिश करें।मुख्यमंत्री की फ्लाइट लखनऊ से टेकऑफ,दिल्ली के लिए रवाना हुए सीएम योगी,गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे मुख्यमंत्री,गाजियाबाद से सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे।

गरीबो की सेवा सबसे बड़ी सेवा- नितिन गड़करी

शाम 4:00 बजे के करीब गृह मंत्री अमित शाह से होगी बैठक।।

कल सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी मुलाकात।।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी कर सकते मुलाक़ात।।