कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी

101

शुचि विश्वास श्रीवास्तव

लखनऊ, उ0प्र0 में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक चुनाव-प्रचार हेतु कांग्रेस पार्टी द्वारा आज स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गयी हैं। स्टार प्रचारकों में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, सांसद पी0एल0 पुनिया, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद राजबब्बर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आर0पी0एन0 सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल, कांग्रेस विधान परिषद दल विधायक सोहेल अन्सारी, अल्संख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद, पूर्व सांसद राजा राम पाल, पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व सांसद चै0 बिजेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व सांसद बी0एल0 खाबरी, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व मंत्री आर0के0 चौधरी, पूर्व विधायक इमरान मसूद, के नेता दीपक सिंह, विधायक आचार्य प्रमोद कृष्णम, इमरान प्रतापगढ़ी एवं पूर्व सांसद राकेश सचान शामिल हैं।

बाराबंकी के ग्राम सेठमऊ पिपरी में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में दुराचार पीड़िता के घर गया था और पीड़ित परिवार से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने सम्पूर्ण प्रकरण की न्यायिक जांच कराये जाने, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर फस्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाये जाने, पीड़िता के परिजनों को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता, पीड़िता के भूमिहीन परिवार को भूमि का पट्टा दिये जाने एवं आवास उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। पत्र की प्रति संलग्न है।आराधना मिश्रा‘मोना’ ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से उपरोक्त मांगों की व्यवस्था पीड़ित परिवार को सुनिश्चित कराये जाने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया है। पत्र की प्रति संलग्न है।