
अयोध्या – कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के दौरान आज जनपद के 17 चिकित्सालयों में 32 सत्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके लिये 4 हजार लोगों को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने चिरंजीव हास्पिटल नाका मुजफ्फरा में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टीकाकरण के लाभार्थियों को फोन पर वार्ता भी की गयी तथा लाभार्थी के निरीक्षण के समय तक टीकाकरण हेतु न आने के सम्बंध में जानकारी ली गयी।
इस दौरान फोन पर वार्ता में नारायण हास्पिटल के कर्मी अभिषेक ने बताया कि हम अभी टीकाकरण हेतु आयेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि 5 बजे तक ही टीकाकरण होना है। अतः समय से आकर टीकाकरण अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कि जो लाभार्थियों द्वारा अभी तक टीकाकरण नही कराया गया हो उन सभी से फोन पर सम्पर्क कर सभी को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।