नवीन अरोड़ा ज्वाइंट CP कानून व्यवस्था, लखनऊ का ब्यान—

61

लखनऊ, 40 थानों का पूरा बल मुहर्रम और अनंत चतुर्दशी की ड्यूटी के लिए लगा हुआ है। इसके अतिरिक्त PAC से 250 और ट्रैफिक से भी 200 लोग लिए गए हैं। इसके अलावा 16 कंपनी PAC और RAF की DGP हेडक्वार्टर द्वारा मिली है।