अयोध्या, अपर मुख्य सचिव सिचाई/नोडल अधिकारी टी वेकटेश, की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के आगमन की समीक्षा सर्किट हाउस में की गई इस अवसर पर प्रमुख सचिव पीडब्लूडी, प्रमुख सचिव आवास, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रबन्ध निदेशक परिवहन डा0 राजशेखर आदि उपस्थित रहे। इस बैठक में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा नगर आयुक्त नीरज शुक्ला आदि के साथ प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित तैयारियो की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के जनपद आगमन व राममंदिर शिलन्यास को भव्य रूप प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अवगत कराया कि शिलान्यास कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीनो के माध्यम से प्रमुख स्थलो एवं मंदिरो से सीधा प्रसारण कराया जायेगा। 04 व 05 अगस्त को दीवाली के रूप में मनाया जायेगा। प्रमुख मंदिरो व स्थलो पर बेहतर लाइटिंग व फसाद लाइटे लगाई जायेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के बेहतर इन्तिजाम किये जाने व बैरिकेटिंग किये जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अयोध्या शहर की बेहतर साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा अयोध्या के सर्वांगीण विकास हेतु जनपद में किये जा रहे कार्यो के साथ-साथ भविष्य की योजनाओ यथा गुप्तार घाट से राम की पैड़ी तक के घाट को सौन्दर्यीकरण, प्रमुख कुण्डो के जीर्णोद्धार कराने की योजना पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मंदिर को जोड़ने वाली छोटी सड़को के अपग्रेडेशन कराये जाने व अयोध्या फैजाबाद शहर में सीवर लाइन की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ सम्पूर्ण नगर के विकास योजनाओ पर चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्माणाधीन बस अड्डा के सभी कार्यो को तथा अन्य कार्यो को जिनका निर्माण कार्य पूरा हो गया है उसको प्रत्येक दशा में 03 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने हेतु संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया।
Popular Posts
भूगर्भ जल संरक्षण हेतु प्रदेश सरकार के सराहनीय कदम
- 0
लखनऊ। प्रदेश सरकार के भूगर्भ जल विभाग द्वारा प्रदेश में भूजल के नियोजित विकास एवं प्रबन्धन हेतु वर्षा जल संचयन, भूजल सम्पादन की उपलब्धता...
Breaking News
तीन साल में 878 अधिकारी-कर्मियों का प्रमोशन
महानिदेशक कारागार की सराहनीय पहल,लंबे अंतराल के बाद प्रोन्नति मिलने से बढ़ा अधिकारियों का मनोबल।
राकेश यादवलखनऊ। कारागार विभाग में सालों से प्रोन्नति की आस...
पोर्टल के माध्यम से बंधुआ श्रमिकों की ट्रैकिंग किया जाना सम्भव-अनिल राजभर
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने किया बंधुआ श्रम ऑनलाइन अनुश्रवण प्रणाली का शुभारम्भ।पोर्टल के माध्यम से अब बंधुआ श्रमिकों की ट्रैकिंग किया...
डिम्पल ने श्री हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना,भण्डारे का आयोजन
मंगलवार वीरवर हनुमान जी के विशेष दिन आज विक्रमादित्य मार्ग स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर के निकट पायल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी किन्नर...
झूठ के ढोल पीटने में भाजपा सरकार अव्वल-अखिलेश
राजेंद्र चौधरी
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार झूठ के ढोल पीटने में अव्वल है पर उसके झूठ की कलई...
गोवा विधानसभा के लिए पहली बार चुने गये विधानसभा सदस्य
अजय सिंह
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना गोवा पणजी में गोवा विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के समापन...