युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

70

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक तीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरांय अहमद में बीती रात लगभग ग्यारह बजे गांव निवासी तीस वर्षीय पिन्टू रावत पुत्र कन्हैया लाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के परिजनों ने फांसी के फंदे से लटकता शव देखकर ग्राम प्रधान राम नाथ रावत के पास गए।

परिजनों व ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पटरंगा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही हल्का उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर शुक्रवार की सुबह शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है।उपनिरीक्षक ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई हैं लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।