अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा

103

अयोध्या , पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी गरीब, पिछड़ों, शोषित, मजदूर श्रमिक, किसान, जवान सभी में बेहतरी के लिए हमेशा कार्य किया है।

भारत सरकार ने देशहित में उनके कार्यो के लिए वर्ष 2015 में स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे स्वयं में अटल पुरूषार्थ के व्यक्तित्व के धनी महापुरूष थे उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। उक्त बातें सर्किट हाउस सभागार में 25 दिसम्बर को स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी लेते हुये राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन धर्माथ कार्य, संस्कृति डा0 नीलकंठ तिवारी ने कही।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंत्री को बताया कि जनपद के 34 स्थानों पर 25 दिसम्बर को किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 18 स्थानों पर कार्यक्रम सहकारिता विभाग द्वारा, 5 स्थानों पर गन्ना विभाग द्वारा, 5 स्थलों तथा कृषि विभाग द्वारा 11 विकासखण्डों पर कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट तथा खेती किसानी के विशेषज्ञ व प्रगतिशील किसान अपने विचार व अनुभव किसान बंधु के साथ साझा करेंगे। सभी कार्यक्रम में किसान के साथ गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

हर कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को सौपा गया है। सहकारिता एवं गन्ना विभाग अपने स्रोत से जबकि सभी विकासखण्डों में सूचना विभाग की तरफ से एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाये जा रहे है जिसके माध्यम से भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 12 बजे से सम्बोधन का लाईव प्रसारण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के पत्रकार बन्धुओं एवं छायाकार बन्धुओं को ससम्मान आमांत्रित करने का निर्देश सभी नोडल अधिकारियों को दिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने माननीय मंत्री जी के समक्ष अब तक की गयी तैयारी का व्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम की भव्यता बनाने में कोई कमी नही होने पायेगी।बैठक में माननीय मंत्री जी ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की भव्य फोटो लगाने का निर्देश दिये है।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, बीकापुर विधायिका शोभा सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल सहित मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार सहित कार्यक्रम से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।