अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन

94

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन आज, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि,न्यायिक बिरादरी के सहयोग से ही विश्व में एकता व शान्ति की स्थापना होगी।

  • डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस.

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ कल 6 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 6
नवम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन करेंगे जबकि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। उक्त जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने आज एक आॅनलाइन प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा0 गाँधी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन 6 से 9 नवम्बर तक आनलाइन आयोजित किया जा रहा है। ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा0 गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि न्यायिक
बिरादरी के सहयोग से ही विश्व में एकता व शान्ति की स्थापना हो सकती है। विश्व समुदाय आज
विभिन्न वैश्विक समस्याओं व विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है जिसका समाधान और प्रभावशाली
अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था एवं विश्व संसद के माध्यम से और न्यायपालिका के सहयोग से ही संभव हो सकता है। डा0 गाँधी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री,संसद के अध्यक्ष, न्यायमंत्री, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट के न्यायाधीश एवं विश्व प्रसिद्ध शान्ति संगठनों के प्रमुख समेत 63 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आॅनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

सम्मेलन में कोरोना महामारी के बाद की वैश्विक विश्व व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा-परिचर्चा की जायेगी। सम्मेलन के प्रतिभागी देशों में अफगानिस्तान, अल्जीरिया, अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, बेनिन, भूटान, बोलिविया, बोस्निया एण्ड हर्जेगोविना, ब्राजील, कैमरून, सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, कम्बोडिया, कोमोरोस, कांगो, कोस्टारिका, क्रोएशिया, इक्वाडोर, इजिप्ट, इश्वातिनी, फिजी, जर्मनी, घाना, गुयाना, हैती, इजराइल, इटली, जापान, किर्गिज रिपब्लिक, लिेसोथो, लीबिया, मलावी, माल्टा, माॅरीशियाना, माॅरीशस, मैक्सिको, मंगोलिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, नेपाल, नीदरलैण्ड, पेरू, फिलीपीन्स, रूस, सियरा लिओन, स्लोवेनिया, सोमालिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, साउथ सूडान, सूडान, सूरीनाम, स्विटजरलैण्ड, ताईवान, तंजानिया, थाईलैण्ड, टोगो, त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो, टर्की, यूनाइटेड किंगडम, युगांडा, यू.एस.ए., जाम्बिया एवं भारत प्रमुख हैं।

डा0 गाँधी ने बताया कि सम्मेलन में न्यायविद्ों की परिचर्चा का दौर 7 नवम्बर से प्रारम्भ होगा।
7 नवम्बर के प्रातःकालीन सत्र के उद्घाटन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी को प्रातः 10.00 बजे आमन्त्रित किया गया है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य श्री सुधांशु त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि होंगे। 7 नवम्बर को अपरान्हः सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा अपरान्हः 2.00 बजे किया जायेगा सायं कालीन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हृदय नारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष, उ.प्र. द्वारा सायं 7.00 बजे किया जायेगा। 8 नवम्बर को प्रातःकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. द्वारा प्रातः 10.00 बजे किया जायेगा जबकि सायंकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, कानून एवं न्यायमंत्री,उ.प्र. द्वारा सायं 7.00 बजे किया जायेगा।

सम्मेलन के आखिरी दिन 9 नवम्बर को प्रातःकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. बलराज चैहान, वाइस-चांसलर, धर्मशास्त्र नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा प्रातः 10.00 बजे, अपरान्हः सत्र का उद्घाटन प्रो. आलोक कुमार राय, वाइस चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अपरान्हः 3.00 बजे एवं सायंकालीन सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. सुबीर के. भटनागर, वाइस चांसलर, डा. राम मनोहर लोहिया नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, लखनऊ द्वारा सायं 7.00 बजे किया जायेगा। इसके अलावा, क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति श्री स्टीपन मेसिक, हैती के प्रधानमंत्री श्री जीन हेनरी सिएन्ट, हैती के पूर्व राष्ट्रपति जोसलर्मे प्रिवर्ट, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी. मोसिलिली, माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति श्री कासम उतीम, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति श्री कगामा मोटलैन्थ, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति एन्थोनी थाॅमस अकीनास कार्मोना, घाना के संसद अध्यक्ष प्रो. एरोन मिशैल ओकाये, सेन्ट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के संसद अध्यक्ष श्री मोउसा लारेन्ट नगान बाबा, कम्बोडिया के वरिष्ठ मंत्री एंग वांग वथाना, इण्टरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट, नीदरलैण्ड के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री एन्टोनी केसुआ-एमबीई मिन्डुआ, ताईवान के शान्ति संगठन फोपाल के प्रेसीडेन्ट डा. हांग ताओ जी एवं जापान के शान्ति संगठन ब्याको शिंको काई की प्रेसीडेन्ट सुश्री मसामी सायोन्जी आदि अपनी गरिमामय उपस्थिति से सम्मेलन का गौरव बढ़ायेंगे।

डा0 गाँधी ने आगे कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु
पिछले 20 वर्षो से लगातार इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को आयोजित कर रहा है एवं कोरोना महामारी के इस दौर में भी विश्व एकता, विश्व शान्ति व सुरक्षित भविष्य का अलख जगाने हेतु 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय
सम्मेलन आॅनलाइन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह महासम्मलेन
दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने और विश्व के ढाई अरब बच्चों का भविष्य बचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और पूरे विश्व समाज को एक नई दिशा देगा।