अन्य बड़ी खबरें

94

जनपद फिरोजाबाद थाना सिरसागंज पुलिस की बीती रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में
नवीन निवासी नगला खंगर, आलोक कुमार निवासी नगलादुली थाना खंगर व अरविन्द कुमार निवासी हनुमंतखेड़ा थाना नगलाखंगर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 02 तमंचा, कारतूस एवं लूटे गए 12000₹ नगद बरामद किए गए हैं. उक्त तीनों अभियुक्त लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे.जनपद कानपुर नगर थाना फजलगंज व थाना नजीराबाद पुलिस के संयुक्त प्रयास से दर्शनपुरवा व कौशलपुरी मोहल्लों में खेले जा रहे आईपीएल मैच के क्रिकेट पर सट्टा खिलवाते हुए 07 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उक्त सभी अभियुक्तगण अपने अपने मोबाइल फोन पर विभिन्न वेबसाइट डाउनलोड कर आईडी पासवर्ड खेलने वाले को मैसेज कर लॉगिन करा कर तथा व्हाट्सएप के माध्यम से वॉइस कॉल व वीडियो से ऑनलाइन आईपीएल मैच में रन बनने या ना बनने पर यस या नो बोल कर रुपए का सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 35,32,180 रुपये, विभिन्न देशों की विदेशी करंसी, 10 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 04 डायरी एवं रजिस्टर बरामद किए गए हैं.

जनपद हमीरपुर थाना मुस्कुरा पुलिस द्वारा इमाम चौक, कस्बा व थाना मुस्कुरा में जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,10,100 ₹ तथा ताश के 52 पत्ते बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

जनपद शामली थाना झिंझाना पुलिस की खानपुर कला/ डेरा भगीरथरोड पर चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार बदमाश से हुई मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय बदमाश, मेरठ जोन का टॉप-10 अपराधी, 25000 रूपये का इनामी व थाना झिंझाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर संजू उर्फ संजय निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतूस, 05 किलो डोडा पोस्त एवं चोरी की मोटरसाईकिल पल्सर बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. गिरफ्तार बदमाश हरियाणा के जनपद रोहतक के थाना जीआरपी एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के विंभिन्न थानों से चैन स्नैचिंग, डकैती, लूट के कई मामलो में वांछित चल रहा था.

जनपद चंदौली थाना चकिया पुलिस द्वारा बिहार प्रांत से छितमपुर से होकर आने वाले मार्ग में स्थित उसरी नहर पुलिया के पास से 64 किलोग्राम अवैध गांजा की तस्करी करते हुए कार स्विफ्ट डिजायर सहित 04 अभियुक्तगण- सुरेंद्र कुमार, मनसा देवी, जय सिंह चौहान व गोपाल चौहान निवासीगण थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बरामद गाँजे की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये की है.