अयोध्या के समग्र विकास का मास्टर प्लान तैयार करने हेतु विश्व स्तरीय कंसलटेन्ट का चयन किया जाये-मुख्य सचिव

84

अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास की योजना बनाने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न।
 

लखनऊ, अयोध्या को एक विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास की योजना बनाने हेतु मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित उच्च शक्ति प्राप्त माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विश्व स्तरीय कंसलटेन्ट के चयन हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार कराये गये ई.ओ.आई. (EOI) तथा आर.एफ.पी.(RFP) के डाॅक्यूमेन्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अयोध्या को एक विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा उसके भव्य एवं समग्र विकास की योजना तैयार करने हेतु कंसलटेन्ट का चयन करते हुए अयोध्या के समग्र विकास का प्लान तैयार कराया जाये। उन्होंने कहा कि कंसलटेन्ट के चयन से लेकर समग्र मास्टर प्लान तैयार करने तक की कार्यवाही समयबद्ध तरीके से की जाये।

  उन्होंने कहा कि कमेटी में कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, गृह, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, अपर मुख्य सचिव, सूचना, अपर मुख्य सचिव, नियोजन को भी शामिल किया जाये। उन्होंने सभी विभागों से भी अयोध्या के समग्र विकास के सम्बन्ध में अपने प्रस्ताव 02 दिन में उपलब्ध कराने को कहा।

  प्रमुख सचिव, आवास एवं नगर विकास दीपक कुमार ने बताया कि उक्त परियोजना के क्रियान्वयन हेतु 03 समितियों का गठन किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय हेतु उच्च शक्ति प्राप्त माॅनीटरिंग कमेटी, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की अध्यक्षता में बिड इवेल्यूवेशन कमेटी तथा मण्डलायुक्त, अयोध्या की अध्यक्षता में इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी का गठन किया गया है।

  इससे पूर्व जिलाधिकारी, अयोध्या अनुज कुमार झा ने अयोध्या धाम के विकास हेतु कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विश्व स्तरीय कंसलटेन्ट के चयन हेतु (EOI) एवं (RFP) डाॅक्यूमेन्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार द्वारा किया गया।