अयोध्या ने 136.400 किलोमीटर ड्रेनो की सफाई पर 61.67 लाख रूपये व्यय

121

अयोध्या –कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपदीय नोडल अधिकारी सिंचाई एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अयोध्या सदस्य सचिव द्वारा जनपद अयोध्या में 1428 फसली पूर्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्तावित नहरो व ड्रेनो की सिल्ट सफाई का प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मनरेगा योजनांतर्गत जारी नवीनतम सर्कुलर के पैरा 7,4,10 एवं तत्क्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अर्धशासकीय पत्र दिनांक 12 जून 2018 में निहित दिशा निर्देश जिसके अंतर्गत माइनरा,े सब माइनरो फील्ड चैनलो के पुनर्वास (गाद निकालने सहित) कार्य को मनरेगा योजनांतर्गत सिर्फ एक बार ही कराए जाने का प्रावधान निहित है। चूकिं 8 क्यूसेक से कम डिस्चार्ज की समस्त नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य विगत वर्षों में कम से कम एक बार कराया जा चुका है।

अतएव जिला स्तरीय मध्य में सिल्ट सफाई का कार्य प्रस्तावित नहीं है एवं 8 क्यूसेक से कम डिस्चार्ज की नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य भी विभागीय मद में प्रस्तावित किया गया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि सिंचाई खंड अयोध्या में रजबहा की लंबाई 44.150 किलोमीटर जिसकी सफाई की लागत 26.59 लाख, अल्पिका 08 क्यूसेक से अधिक की लंबाई 126.460 किलोमीटर जिसकी सफाई लागत 45 लाख रूपये तथा अल्पिका 08 क्यूसेक से कम की लंबाई 177.320 किलोमीटर जिसकी सफाई पर अनुमानित लागत 44.81 लाख आने की संभावना ह,ै जबकि सिंचाई खंड अयोध्या ने 136.400 किलोमीटर ड्रेनो की सफाई पर 61.67 लाख रूपये व्यय होने की संभावना है।