अयोध्या में धन्नीपुर मस्जिद का ध्वजारोहण के साथ शिलान्यास

107

अयोध्या – अयोध्या में धन्नीपुर मस्जिद का ध्वजारोहण के साथ सांकेतिक रूप से शिलान्यास किया गया। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष जुफर फारुकी व अन्य सदस्यों ने परिसर में पौधरोपण कर मस्जिद के निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत की। परिसर में तीन स्थानों पर मिट्टी के स्वेल टेस्टिंग के लिए लखनऊ के गुंजन लैब के एक्सपर्ट मिट्टी खोद रहे हैं।20 फीट मिट्टी खोदने के बाद उसकी मिट्टी की जांच की जाएगी। मिट्टी की रिपोर्ट आने के बाद मस्जिद के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। धनीपुर 5 एकड़ जमीन के परिसर में मौके पर पहुंचे इंडो इस्लामिक कल्चरल के अध्यक्ष जुफर फारुकी व उनके सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया और इसी के साथ ही मस्जिद की नींव रख दी गई।

मस्जिद के परिसर में कम्युनिटी किचन, हॉस्पिटल व म्यूजियम बनाए जाएंगे आधुनिक हॉस्पिटल में लोगों का मुफ्त इलाज होगा तो कम्युनिटी किचन में भी गरीब असहाय को मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सोहावल तहसील के रौनाही क्षेत्र में मस्जिद बनने से विकास की भी अपार संभावनाएं देखी जा रही है। लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही इसके साथ ही मस्जिद परिसर में बने अस्पताल में लोगों का मुफ्त व अच्छा इलाज होगा। गरीब असहाय लोगों को कम्युनिटी किचन के जरिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी। एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चल रहा है तो दूसरी तरफ राम मंदिर से लगभग 25 किलोमीटर दूर एनएच 28 पर धनीपुर गांव में आज मस्जिद की नीव रख दी गई।सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन दी है।