अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन,जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण योजनाओं की दी जानकारी

128

अफीम कोठी के सभागार में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन,जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में किया जागरूक।

प्रतापगढ़, शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु चलायी जा रही योजनाओं से जनमानस को जागरूक करने के लिये आज क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम की कोठी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होने राज्य सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक पुत्री विवाह योजना के सम्बन्ध में बताया कि इस योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी रेखा ;वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 46080 तथा शहरी क्षेत्र में रूपये 56460 से नीचे जीवन यापन करने वाले अभिभावकों की पुत्रियों की शादी के लिये अधिकतम दो पुत्रियों हेतु प्रत्यके लिये रूपये 20000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि जनपद के मुस्लिम समुदाय के हज पर जाने वाले यात्रियों को निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराये जाने के साथ ही उनके टीकाकरण एवं प्रशिक्षण का कार्य भी कराया जाता है।

शैक्षिक ऋण योजना के सम्बन्ध में उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के ;मुस्लिमए सिक्ख ईसाईए बौद्धए पारसी एवं जैनद्ध गरीबी रेखा के दोगुने वार्षिक आय रूपये ग्रामीण क्षेत्र हेतु रूपये 98000 व शहरी क्षेत्र हेतु रूपये 120000 से कम आय वाले परिवार के छात्रध्छात्राओं को अधिकतम रूपये 20 लाख के शैक्षिक ऋण योजना हेतु प्रतिवर्ष रूपये 4 लाख की दर से तथा विदेश में शिक्षा ग्रहण करने पर रूपये 30 लाख तक के शैक्षिक ऋण योजना हेतु प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 05 वर्षीय कोर्स हेतु रूपये 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

ऋण की वापसी छः माह के उपरान्त अथवा नौकरी लग जाने पर जो पहले हो से पॉच वर्ष में की जायेगी। उन्होने टर्म लोनध्स्वरोजगार योजना के सम्बन्ध में बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी रेखा के दोगुने वार्षिक आय रूपये ग्रामीण क्षेत्र हेतु रूपये 98000 व शहरी क्षेत्र हेतु 120000 से कम आय वाले परिवारों को अधिकतम रूपये 20 लाख तक के स्वरोजगार योजनाध्व्यवसाय करने हेतु टर्म लोन दिया जाता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्तिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनाध्शुल्क प्रतिपूर्ति योजना तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित प्री.मैट्रिक छात्रवृत्तिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिए मेरिट.कम.मीन्स छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

अल्पसंख्यक दिवस के गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विरासत योजना के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये कहा कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम द्वारा वित्त पोषित योजनान्तर्गत आर्टिजन्स को वर्किग एवं फिक्सड कैपिटल के रूप में 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता है। इस योजना के लाभ हेतु आर्टिजन उ0प्र0 का निवासी होए पुरूष आर्टिजन के लिये 05 प्रतिशत एवं महिला आर्टिजन के लिये 04 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है।

आर्टिजन्स की पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 98000 एवं शहरी क्षेत्र में रूपये 120000 से अधिक न हो। उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित आधुनिकीकरण योजना के सम्बन्ध में बताया कि मदरसा में दीनी तालीम के साथ.साथ विज्ञानए गणितए अंग्रेजी, हिन्दी एवं सामाजिक विषयों की शिक्षा देने हेतु इस योजना के अन्तर्गत आधुनिक विषय के 03 अध्यापकों को मानदेय दिये जाने की व्यवस्था है। स्नातकध्परास्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा धनराशि रूपये 6000 प्रति माह एवं राज्य सरकार द्वारा रूपये 2000 प्रति माहए इस प्रकार कुल धनराशि रूपये 8000 मानदेय दिया जाता है।

परास्नातक के साथ बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा धनराशि रूपये 12000 एवं राज्य सरकार द्वारा रूपये 3000 प्रति माहए इस प्रकार कुल धनराशि रूपये 15000 का मानदेय दिया जाता है। उन्होने इसी प्रकार प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम ;एमएसडीपीद्ध के तहत अल्पसंख्यकों बाहुल्य क्षेत्रों ;ब्लाकए नगर क्षेत्र अथवा एक से अधिक ग्रामों को मिलाकर बनाये गये ग्राम समूहोंद्ध में अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक उत्थान हेतु स्वास्थ्यए शिक्षा व कौशल विकास से सम्बन्धित अवसंरचनात्मक परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा तथा विकास खण्ड शिवगढ़ अल्पसंख्यक बाहुल्य चयनित क्षेत्रों में है जहां पर इस योजनान्तर्गत विभिन्न परियोजनायें निर्माणाधीन है।गोष्ठी में अल्पसंख्यक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मो0 अनाम ने कहा कि अल्पसंख्यक ऐसोसिएशन की बैठक हर तीन माह में करा ली जाये जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक हर तीन माह अवश्य करायी जाये। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनाम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमारए प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाशए विधायक विश्वनाथगंज के प्रतिनिधि दिनेश सिंहए सेन्ट अन्थोनी के प्राचार्य एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।