आयुष्मान भारत योजना से कोई वंचित न रहने पाये

179

लखनऊ , कोई भी आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित न रहने पाये इसको सफल बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कॉमन सर्विस सेंटरों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक पात्रलाभार्थी को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाए जिससे उसका लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिल सके।

जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा कैंपों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आशा बहू के सहयोग से कैंप को सफल बनाने का कार्य किया जा रहा है।

सीएससी सेंटर के संचालक गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं जिसके एवज में प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिकार्ड ₹30 शुल्क भी अदा करना है जिससे कि उनको चिकित्सा के लिए 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके। जिसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक द्वारा रविंद्र एवं क्षितिज तिवारी द्वारा प्रतिदिन सूचना एवं समय सारणी के माध्यम से कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।