ईदुल अज़हा को लेकर एआईएमआईएम ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

88

 मुजतबा खां

अयोध्या, आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि ईदुल अज़हा के मौके पर एक अगस्त को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अदा करने की इजाजत देने ईदुल अजहा पर शनिवार व रविवार को लगने वाले वीकेंड लॉक डाउन पर छूट देने,जिससे की कुर्बानी के जानवरों की खरीद फरोख्त हो सके।ज्ञापन में जो व्यक्ति किसी जानवर(प्रतिबन्धित जानवरों को छोड़कर)की कुर्बानी अपने घर अथवा स्लाटर हाउस के अंदर करता है उसे पुलिस अथवा प्रशासन द्वारा प्रताणित न किया जाय।सम्बन्धित अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के उचित स्पष्ट निर्देश दिये जाएं।जिससे यह पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया जा सके एवं कोई भी असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न न करने पाये।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि ईदुल अजहा के पर्व पर ईदगाह एवं मस्जिदों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की साफ सफाई के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाये।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शहनवाज शमीम सिद्दीकी के अलावा मुख्य महासचिव कफील अहमद,अयोध्या विधान सभा प्रभारी शुऐब वारसी,राजू,महानगर अध्यक्ष माजिद अली,अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष रेहान अहमद,सैफ अली आदि उपस्थित थे।