उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा कोरोना का कहर

159

देश में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 9.45 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा, इनमें से आधे से ज्यादा सिर्फ 4 राज्यों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाये गए हैं। अब तक 54 लाख कोरोना संक्रमण ठीक हुए हैं, अब तक 64.71 लाख संक्रमित हुए। दुखद खबर है कि देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। अब तक 1 लाख 875 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 79 हजार 883 नए मामले आए, 76 हजार 339 मरीज ठीक हुए और 1068 की मौत हो गई। अभी तक 64.71 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 54.25 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 9.45 लाख एक्टिव केस हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 3946 नए मामले सामने आए हैं। राज्य की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 520 नए मरीज मिले हैं। वहीं 718 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले राजधानी लखनऊ में हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित:-

योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। लखनऊ के एसीएमओ डॉ0 एमके सिंह के मुताबिक उपमुख्यमंत्री का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अभी वह होम आईसोलेशन में हैं। अभी तक प्रदेश सरकार के 17 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान का संक्रमण से निधन हो चुका है।

प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, राहत की बात यह है कि यहां मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। अब तक 3.51 लाख मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, फिलहाल प्रदेश में 49,112 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,917 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है,यह आंकड़ा भी दिनोंदिन बढ़ रहा है।

लखनऊ में कोरोना के 6236 एक्टिव केस है। 24 घंटे में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत लखनऊ में हुई है। लखनऊ में अब तक 718 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव केस राजधानी लखनऊ में हैं, कोरोना के कुल केस के मामले में भी राजधानी पहले नंबर पर है।

प्रदेश में अब तक 17 मंत्री हो चुके कोरोना से संक्रमित :-

  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जो मंत्री अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, उनमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव औलख, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।