उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 122609

63

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी –

उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 122609,

24 घंटे में कोरोना के 4687 नए मरीज,

24 घंटे में 45 कोरोना मरीजों की मौत,

2069 लोगों की अब तक यूपी में मौत हुई,

24 घंटे में लखनऊ में 684 नए मरीज,

कानपुर में 329, वाराणसी में 300 मरीज,

बरेली में 200, गोरखपुर में 214 नए केस,

प्रयागराज में 180, आजमगढ़ में 107 केस,

यूपी में कोरोना के 47890 एक्टिव केस,

इलाज के बाद 72650 लोग डिस्चार्ज हुए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश

कोरोना से बचाव के प्रति अग्रिम रणनीति से ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकता है-सीएम योगी

कोरोना संक्रमण के संबंध में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतें-सीएम योगी

कोविड-19 के संबंध में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराएं-सीएम योगी

अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए सीनियर डॉक्टर लगातार राउंड पर रहे-सीएम योगी

सहारनपुर में L3 स्तर का अस्पताल शीघ्र बनाएं-सीएम योगी

शामली और बरेली में डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय 16 अगस्त तक क्रियाशील हो जाएं-सीएम योगी

कोरोना से प्रभावित लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध हो-सीएम योगी

कमांड एवं कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाया जाए-सीएम योगी

प्रदेश में 31 लाख 18 हजार 567 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके-सीएम योगी

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में आईसीयू के बेड की संख्या दोगुनी कर ली जाए-सीएम योगी

स्वास्थ्य विभाग सभी जिला अस्पतालों में आईसीयू के बेड की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें -सीएम योगी

बाढ़ प्रभावित लोगों को समय से राहत पहुंचाई जाए-सीएम योगी

स्थानों पर नाव व सुरक्षा आदि की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम करें-सीएम योगी