ऋण शिविरों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने विभागों को सोपे दायित्व

114

अयोध्या, माह दिसंबर एवं जनवरी में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले ऋण शिविरों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने समस्त विभागों को सोपे दायित्वl जिलाधिकारी ने प्रत्येक ऋण वितरण शिविर में कृषि विभाग को के सी सी पीएम किसान सम्मान से संबंधित स्टॉल, उपायुक्त उद्योग को अपने विभाग में संचालित पी एम ई जी पी व एम वाई एस वाई , ओ डी ओ पी, वित्त पोषण स्टॉल लगाने,उपायुक्त एन आर एल एम को विभाग में संचालित योजनाओं एस एच जी,जिला समाज कल्याण अधिकारी ,को समाज कल्याण की चल रही योजना से संबंधित, जिला प्रोबेशन अधिकारी को अपने विभाग में संचालित योजनाओं सहित कन्या सुमंगला योजना, जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में जानकारी लगाने हेतु स्टाल लगाने के निर्देश दिए l

इसी प्रकार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को अपने यहां संचालित पी एम ई जी पी व एम एम जी आर वाई स्टॉल लगाने, नाबार्ड अयोध्या को विभाग में संचालित ऋण योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, जिला कार्यक्रम अधिकारी , व सहायक निदेशक सेवायोजन ko अपने विभाग के स्टाल लगाने तथा उप श्रम आयुक्त को अपने स्टाल लगाने के साथ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले श्रमिकों के पंजीयन आदि की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं l इसी प्रकार अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा समस्त बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक को अपने अपने बैंकों के स्टॉल लगाने के साथ स्वीकृत होने वाले लोन एवं उसकी प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताने के निर्देश दिए हैंl सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक परिसर में आयोजित होने वाले ऋण शिविर के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण करेंगे lइसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए