एंटी रोमियो स्क्वॉड राम भरोसे

93

आईजी लॉ ऐंड ऑर्डर ज्योति नारायण के मुताबिक एंटी रोमियो अभी भी सक्रिय हैं। ऐंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा की गई कार्रवाई का आंकड़ा बताया, ’22 मार्च 2017 से 15 मार्च 2020 तक यूपी के 10 जोन में कार्रवाई हुई जिसमें कुल 79 लाख 42 लाख 124 लोगों की चेकिंग हुई जिसमें 10, 831 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 33 लाख 34 हजार 852 लोगों को चेतावनी जारी की गई।

भाजपा सरकार बनने की शुरुआत में एंटी रोमियो स्क्वॉड के नाम पर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। एक साल तक तो एंटी रोमियो स्क्वॉड काफी सक्रिय दिखा।

गली-मोहल्लों से लेकर शॉपिंग मॉल, बाजार और कॉलेज-स्कूल के बाहर यह दस्ता शोहदों पर नजर रखता रहा। जानकारी के अनुसार मार्च 2018 तक एंटी रोमियो स्क्वॉड ने 26 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की चेकिंग की थी। यह भी गौर करने वाली बात है कि 2017 से 18 के बीच जब स्क्वॉड काफी सक्रिय था यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले काफी बढ़ गए। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में 9075 से 11,249 तक इजाफा हो गया।