एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

84

लखनऊ,   जिला युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवा कल्याण विभाग जनपद लखनऊ द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता का आयोजन माह-नवम्बर 2020 के तृतीय सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम का आयोजन निम्न विधाओं में किया जायेंगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित विधाएं- लोकनृत्य (फोक डान्स), लोकगीत (फोक सांग), एकांकी (वन-एक्ट प्ले) क्लासिकल वोकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादंन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कथक नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) एवं मार्शल आर्ट, इस कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी कोई भी कलाकार भाग ले सकता है, कलाकारों की आयु 12 जनवरी 2021 को 13 वर्ष से कम एवं 29 वर्ष से अधिक न हो, इस कार्यक्रम में उच्च कोटि का प्रर्दशन करने वाले कलाकारों को मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, इच्छुक कलाकार अपने जन्म तिथि एवं पहचान के प्रमाण की छायाप्रति एवं एक पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सम्बन्धित विधा में अपना पंजीकरण दिनांक 16 नवम्बर 2020 तक विकास भवन, ए-ब्लाक इन्दिरा नगर, सर्वोदय नगर लखनऊ स्थित व सम्पर्क नम्बर- 9999815961 जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में करा सकते है।