एक प्रत्याशी कि वापसी निर्विरोध निर्वाचित

110

एक प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुई शिल्पी सिंह।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। रुदौली विकास खंड में प्रमुख पद के लिए दाखिल दो प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र शुक्रवार को वपास ले लिया।नामांकन वापसी के बाद निवर्तमान प्रमुख शिल्पी सिंह निर्विरोध प्रमुख बन गई है। मालूम हो कि गुरुवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह की पत्नी और निवर्तमान प्रमुख शिल्पी सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में दो सेट में अपने नामांकन दाखिल किया।दूसरा नामांकन सर्वजीत सिंह के बड़े भाई लाल जीत सिंह की बहू क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकिता सिंह ने दाखिल किया।सास बहू के आमने सामने आ जाने से शिल्पी सिंह के निविरोध निर्वाचन का मामला लटक गया।शुक्रवार को अंकिता सिंह ने अपना नामांकन वपास ले लिया।

खंड विकास अधिकारी रुदौली अमित त्रिपाठी ने बताया कि विकासखंड रुदौली के प्रमुख पद के लिए शिल्पी सिंह और अंकिता सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।नामांकन पत्रों की जांच के बाद अंकिता सिंह ने शुक्रवार को नामांकन वपास ले लिया है।अंकिता सिंह के नामांकन वपास लेने के बाद शिल्पी सिंह के समर्थकों ने जम कर नारे बाजी की।अबीर गुलाल उड़ा कर अपनी खुशी जताई।शिल्पी सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर विधयाक रामचन्द्र यादव,भाजपा जिला महामंत्री अशोक कसौधन,विधायक प्रतिनिधि रॉज किशोर सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम देव यादव,सभासद अनिल मिश्रा,दुर्गेश श्रीवास्तव,पूर्व भजापा नगर अध्यक्ष शिव राम यज्ञ सैनी,भजपा देहात मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ल ने बधाई दी है।