एलडीए नगर निगम की सुस्ती से राजधानी फिस्सडी

78

अंकित तिवारी

लखनऊ, एलडीए नगर निगम की सुस्ती से राजधानी फिस्सडी।जन शिकायत दूर करने मे पहले से 45वे स्थान पर पहुँची राजधानी।आम जनता की शिकायतो का नही हो रहा निस्तारण।आईजीआरएस, ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन पर आ रही शिकायत।नही हो रहा है राजधानी में निस्तारण।

बीते 2 माह में पहले से 45वे स्थान पर पहुँचा लखनऊ।

लेसा, स्वास्थ्य, एलडीए, नगर निगम, खंड विकास अधिकारी , तहसील , खाद एवं रसद और पुलिस सहित तीन दर्जन विभाग।जनता से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करने मे हुए डिफॉल्टर साबित।कई छोटे जिलो में अफसरों ने बेहतर काम कर दिखाया राजधानी के अफसरों को आईना।जुलाई में शिकायत निस्तारण करने मे मिला था राजधानी को पहला स्थान।

आकड़ो के अनुसार 1359 शिकायत का तय समय तक नही हुआ निस्तारण।457 शिकायत के निस्तारण न करने वाला एलडीए पहले स्थान पर है।सहायक विकास अधिकारी काकोरी में 123 शिकायत लंबित।खाद एवं रसद विभाग में 96 मामले मे शिकायत का निस्तारण लंबित।नगर निगम की 26 शिकायत अभी पिटारे में बंद नही हुआ निस्तारण।इसी तरह जल निगम, पीडब्लूडी, बीएसए , पुलिस, मनोरंजन कर, सिंचाई विभाग।जैसे कई विभाग शिकायत का निस्तारण करने मे डिफॉल्टर हुए साबित।