एस0जी0पी0जी0आई0 की आवासीय क्षेत्र में तेन्दुए जैसा हिंसक वन्य जीव

93


लखनऊ, प्रभागीय वनाधिकारी  अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने सूचित किया कि आज दिनांक 15.10.2020 को प्रातः लगभग 08ः00 बजे एस0जी0पी0जी0आई0 की आवासीय कालोनी के निवासियों द्वारा वन विभाग के कन्ट्रोल रूम में सूचना दी गयी कि उनके द्वारा रात्रि में कालोनी के निकट तेन्दुए जैसा हिंसक वन्य जीव देखा गया है, जो कि कालोनी के समीप वन क्षेत्र में कालोनी के निकट निकलकर आगे झील की तरफ जाते हुए देखा गया है। उसके पगचिन्ह मार्ग पर वहां के निवासियों द्वारा देखे गये जिसके कारण वहां के निवासियों में असुरक्षा की भावना थी। उक्त सूचना पर पी0जी0आई0 वन क्षेत्र के सेक्षन अधिकारी षंकर सिंह व श्री रामसुचित, बीट प्रभारी द्वारा मौके का मुआयना किया गया व पगचिन्हों का मिलान किया गया, पगचिन्ह लकड़बघ्घा वन्य जीव के प्रतीत होते हैं। पी0जी0आई के वन क्षेत्र में बाउण्ड्रीवाल टूटी होने के कारण वन क्षेत्र में प्रवेष कर गया है। वन विभाग द्वारा वहां के निवासियों को सतर्क रहने व समूह में निकलने का अनुरोध किया गया है व किसी भी आकस्मिक स्थिति में क्षेत्र के सेक्षन अधिकारी, श्री षंकर सिंह का मोबाइल नम्बर-8004380258 पर सूचित करने का अनुरोध किया गया है