कछुआ गति से चल रही फर्जी किसानो की जांच

140

जिले मे कछुआ गति से चल रही फर्जी किसानो की जांच।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या, भेलसर किसान सम्मान निधि को लेकर लगातार आ रहे आवेदनो को लेकर केंद्र सरकार भी परेशान है।इसे लेकर हाल ही मे निधि लेने वाले किसानो का सर्वे शुरू कराया गया है इसके तहत प्रदेश सरकार ने भी सख्त रुख अख़्तियार कर लिया है।रुदौली ब्लाक मे किसान सम्मान निधि से अधिक निधि लेने वाले किसान शाहपुर,परसऊ,खण्डपिपरा सहित कई गांवो मे हो गए है लेकिन जिले मे कछुए की चल से चल रही जांच महीनो चलती रहेगी तब तक सैकड़ो अपात्र किसान लाखो रुपये सरकार का डकार जाएगे।इस संबंध मे उपनिदेशक कृषि डॉ0 अशोक कुमार ने बताया की आप अपात्रो की सूची उपलब्ध करा दे हम उसकी जांच करा दे।वैसे अपात्रो की जांच करा कर उनकी किस्ते रोकी जा रही है मगर अपात्र पाये गए किसानो से रिकवरी कब तक की जाएगी इस बात पर टाल मटोल करते रहे।