कटी माइनर से किसानों की फसल पानी में डूबकर हुई नष्ट

88

ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड को आनलाइन शिकायत कर कटी माइनर को बंद कराने की मांग की, कई जगहों से कटी माइनर से किसानों की फसल पानी में डूबकर हुई नष्ट।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता नहर प्रखण्ड अयोध्या को ऑनलाइन शिकायती पत्र देकर कटी नहर को बांधकर नहर की सफ़ाई कराकर पानी निकासी कर किसानों की फसल बचाने की मांग की है।यह मामला विकास खण्ड रुदौली के ग्राम सभा सहनी का है।
ग्राम सहनी के प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड अयोध्या को आनलाइन शिकायती पत्र देकर मांग की है कि ग्राम चौधरी का पुरवा के पास से बड़ी नहर से निकलकर गई माइनर को ग्राम सिधौना के पास रोक दिया गया है।उक्त माइनर नहर सहनी गांव के पास थोड़ी थोड़ी दूरी पर लगभग चार जगह से कटी हुई है जिससे उक्त माइनर में नहर का पानी ग्राम सभा साहनी व आँसूमऊ आदि गांवों किसानों के खेतों में भर गया है जिससे किसानों की बोई हुई व तैयार खड़ी धान की फसल पूरी तरह से पानी मे डूब गई है और किसानों की धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है तथा किसानों के खेतों में लगी गन्ने की फसल का भी काफी नुकसान हो रहा है।उक्त माइनर नहर सहनी गांव के आगे सफाई कार्य न होने से माइनर के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे माइनर का पानी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है और भविष्य में आने वाली गेहूं की फसल को भी नष्ट कर देगा।जिससे आसपास गांव के किसान खेतों में बोई फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं।उक्त प्रकरण को लेकर ग्राम प्रधान सोहन,पाटनदीन यादव,राकेश कुमार वर्मा, त्रिभुवन लोधी,भगीरथ यादव,अशोक कुमार,रमेश कुमार,जसकरन,रामनरेश,रमेश निषाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड अयोध्या को आनलाइन शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा सहनी के पास कटी माइनर को बंद कराकर उसकी सफाई कराने की मांग की है जिससे भविष्य में क्षेत्र के किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।अगर किसानों की फसलों को बचाया न गया तो किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा।