कांग्रेस पार्टी अम्बेडकरवादी विचारधारा के साथ

201

लखनऊ, फरवरी 2020 में मंगटा, कानपुर देहात में भीम शोभा यात्रा के दौरान हुई अति दुःखद दलित उत्पीड़न की घटना, जिसमें दबंगों द्वारा दलित समाज की माताओं, बहनों, बच्चों एवं वृद्ध जनों को मारा गया, पीटा गया, उनके घरों में तोड़फोड़ की गयी व जला दिया गया। उस समय और आज भी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के लोगों के साथ खड़ी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राज्यसभा सांसद पी0एल0 पुनिया एवं कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले वहां पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर उनका दुख-दर्द बांटा और उनके लिए न्याय की मांग की।

आज दिनांक 25 अगस्त को उस घटना के आन्दोलनकारियों जिसमें डा0 भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति मंगटा, कानपुर देहात के अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व प्रधान राघवेन्द्र कुमार, दारा सिंह उर्फ सुभाष, आदित्य गौतम आदि ने सांसद पी0एल0 पुनिया के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति विभाग के यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल, उ0प्र0 कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद, उपाध्यक्ष तनुज पुनिया एवं श्री योगी जाटव, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।

सदस्यता ग्रहण कर रहे सभी आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारे दुख की घड़ी में जब हमें मारा-पीटा जा रहा था हमारे साथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , राज्यसभा सांसद पी0एल0 पुनिया जी हमारी मुसीबत में हमारे साथ खड़े थे और हमारी लड़ाई लड़ रहे थे। इसलिए आज हम कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी अम्बेडकरवादी विचारधारा के साथ है और हम कांग्रेस के साथ हैं।