काकरा बाद गांव से माल रोड लिंक मार्ग से अंडर पास बनवाने हेतु,धरना प्रदर्शन

94

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के काकरा बाद गांव से माल रोड लिंक मार्ग से अंडर पास बनवाने हेतु सभी ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से कहा कि आउटर रिंग बाईपास ग्राम काकरा बाद के पास से होकर हरदोई रोड की तरफ निकला , जहा पर अंडर बाईपास न होने की वजह से एक किलो मीटर घूम कर माल रोड आना पड़ रहा हैं। जिसकी वजह से हो रही असुविधा । वही पर ग्रामवासियो के कई लिंक मार्ग गांव से जुड़े थे । जो कि रास्ता बंद होने की वजह से क्रमिक अनशन कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि सरकार से मांग हैं की वह पर अंडर पास दिया जाये ताकि गांव वालो को आने जाने में घूम कर ना आना पड़े। वही इसकी शिकायत कई बार प्रोजेक्ट मैनेजर व डीएम व रिंग रोड से जुड़े पदाअधिकारियो को कई बार अवगत कराया। लगातार दो साल से कोई जवाब ना मिलने पर ग्रामवासी क्रमिक अनशन कर रहे हैं। जिससे उनको अंडर पास से पुराना रास्ता मिल सके और किसानी करने में पशु बैलगाड़ी व अन्य कृषि साधन लाने ले जाने में दिक्कत ना हो और तत्काल अंडर पास का कार्य शुरू किया जाये। जिसकी सूचना डीएम व सध्भाव कंपनी व एसडीएम को दी जा चुकी हैं।