किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प हेतु निर्णय

78

लखनऊ –  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने समस्त खंड विकास अधिकारी लखनऊ को सूचित किया है कि जनपद के किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने हेतु निर्णय लिया गया है। जनपद में कृषि एवं कृषि आधारित एवं अन्य गतिविधियों जिसमें पशुपालन, बागवानी इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित हैं, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान की आमदनी दोगुनी करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में दिनांक 06.01.2021 से जनपद के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आच्छादित होने वाले समस्त विकास खंडों में मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन कराए जाने की शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी विकास खंडों में कृषि मेला एवं संबंधित विभागों द्वारा प्रदर्शनी, स्टाल आदि लगाकर कृषकों को लाभान्वित करना है।

किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत विधानसभा वार आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं प्रदर्शनी की तिथि वार कार्यक्रम निम्नवत् हैः-
दिनांक 06.01.2021 को विकास खण्ड बी0के0टी0, विधानसभा बी0के0टी0, आयोजन स्थल राजकीय बीज भण्डार बी0के0टी0 (साढामऊ), नोडल अधिकारी श्री ओ0पी0 मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 06.01.2021 को विकास खण्ड माल, विधानसभा मलिहाबाद, आयोजन स्थल विकास खण्ड कार्यालय माल, नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 13.01.2021 को विकास खण्ड मलिहाबाद, विधानसभा मलिहाबाद, आयोजन स्थल विकास खण्ड कार्यालय मलिहाबाद, नोडल अधिकारी श्री ओ0पी0 मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 13.01.2021 को विकास खण्ड सरोजनीनगर, विधानसभा सरोजनीनगर, आयोजन स्थल बाबा विनायक स्र्पोट स्टेडियम दादूपुर निकट थाना बन्थरा, नोडल अधिकारी श्री धनंजय सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 13.01.2021 को विकास खण्ड गोसाईगंज, विधानसभा मोहनलालगंज, आयोजन स्थल विकास खण्ड कार्यालय गोसाईगंज, नोडल अधिकारी श्रीमती संगीता कटियार, भूमि संरक्षण  अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 20.01.2021 को विकास खण्ड चिनहट, विधानसभा बी0के0टी0, आयोजन स्थल विकास खण्ड कार्यालय चिनहट, नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम, सहायक निदेशक, कल्चर एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला आलमबाग/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 20.01.2021 को विकास खण्ड काकोरी, विधानसभा मलिहाबाद, आयोजन स्थल विकास खण्ड कार्यालय काकोरी, नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।
दिनांक 20.01.2021 को विकास खण्ड मोहनलालगंज, विधानसभा मोहनलालगंज, आयोजन स्थल विकास खण्ड कार्यालय मोहनलालगंज, नोडल अधिकारी श्री धनंजय सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (कृषि)।