किसानों को फसलों के अवशेष नहीं जलाने की सलाह

99

आत्मा योजना के तहत किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन,किसानों को फसलों के अवशेष नहीं जलाने की सलाह.

अम्ब्रेश यादव

भेलसर (अयोध्या) मवई ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर दाऊद पुर में शुक्रवार को राजकीय कृषि बीज भंडार पर नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा)योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में राजकीय कृषि बीज भंडार मवई के प्रभारी उमाशंकर वर्मा व बीटीएम शिव कैलाश यादव ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा फसल अवशेष को नहीं जलाने की सलाह दी।इसके साथ साथ किसानों को अपने खेत की मिट्टी की जांच करा कर ही फसल को बोने,सरकार द्वारा किसानों को बीज की सब्सिडी का लाभ उठाने और खंड स्तरीय संगोष्ठी में भाग लेने जैसी जानकारियां दी।वहीं कुमारगंज वैज्ञानिक सूर्यभान यादव ने कृषको को डीकंपोजर के बारे में बताया इसके प्रयोग से फसल अवशेष को नष्ट करके मिट्टी में मिलाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि कृषक खेती करने से पहले वैज्ञानिको से सलाह मशवरा करके खेती बाड़ी का कार्य करें कृषक अच्छे बीज का प्रयोग करें और फसल को नुकसान होने वाले रोगो से बचाने के लिए अच्छी कंपनियों के दवाइयों का प्रयोग करें जब तक किसान खुशहाल नहीं रहेगा देश खुशहाल नहीं रह पाएगा।इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद खान,गिरधारी लाल यादव,बीडीसी शाह मोहम्मद,राम मिलन,आमिर,राजू यादव,कल्लू,अकरम,राम चन्द्र आदि किसान उपस्थित रहे।