किसान यूनियन ने सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा

99

किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या, भेलसर भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सात सूत्रीय मांगपत्र सौंप कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।भकियु के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दुबे ने मांगपत्र के माध्यम से कहा है कि रौजागांव चीनी मिल द्दारा अभी तक किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नही किया है जबकि इसी जिले की मसौधा चीनी मिल ने इस सत्र के खरीदे गए गन्ना का भुगतान कर दिया है।

किसानों को मिल समिति द्दारा पर्ची का निस्तारण नहीं किया है जबकि मिल चलाने से किसानों को कैलेंडर मिल जाना चाहिए।हॉयल परचियों की तारीख मिल या समिति शीघ्र बढ़ाए।किसानों को मैसेज के साथ साथ पर्चियां भी दी जाएं।धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है।किसान दस ग्यारह रुपये में अपना धान बेचने पर मजबूर है।तत्काल धान तौल शुरू कराई जाए।पुलिस द्दारा किसानों को परेशान व शोषण से रोका जाए और तहसील व ब्लाक सहित समस्त विभागों में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाय।