कृषकभाई बुआई से पहले बीज शोधन अवश्य करायें-जिला कृषिरक्षा अधिकारी

94



प्रतापगढ़, जिला कृषिरक्षा अधिकारी डा0 अश्विनी कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि वर्तमान में रबी की बुआई का समय आ गया हैए कृषक भाई द्वारा बुआई से पहले बीज शोधन अवश्य किया जाये। फसलों में रोग बीजए मृदाए वायु एवं कीटों द्वारा फैलते है। अतः बीज जनित रोगों का कोई भी उपचार सम्भव नही है। बीज जनितध्भूमि जनित रोगों से आगामी बोई जाने वाली फसल के बचाव हेतु बीज शोधन अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

बीज शोधन कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत अथवा थीरम 75 प्रतिशत 2ण्5 ग्राम से 3 ग्राम प्रति किग्रा बीज की दर से तथा ट्राइकोडर्मा वायो रसायन 4 से 5 ग्राम प्रति किग्रा बीज की दर से किया जाता है। बीज शोधन द्वारा फसल का रोगों से सुरक्षा कर अधिक पैदावार ली जा सकती है जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इसलिये किसान भाई बीज शोधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति ध्यान देना होगा। बीज शोधनध्भूमि शोधन रसायन कृषि रक्षा इकाइयों पर 75 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है।