कृषक धान विक्रय हेतु fcs.up.gov.in पर पंजीकरण करायें

101

लखनऊ , जिला खाद्य विपणन अधिकारी लखनऊ निश्चल आनन्द  ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 01 नवम्बर 2020 से कृषकों से धान क्रय प्रारम्भ होगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषकों को अपना धान विक्रय कराने हेतु आनलाइन पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। धान विक्रय करने हेतु खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in   पर किसी भी जन सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे से अपना पंजीकरण अवश्य करा लें तथा समर्थन मूल्य रूपये 1868/कु0 काॅमन धान तथा रूपये 1888/कु0 ग्रेड “ए” धान की दर प्राप्त करें। पंजीकरण हेतु फोटोग्राफर, आधार कार्ड/पहचान-पत्र, भू-लेख या खतौनी एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति अवश्य ले जाएं, पूर्व में पंजीकृत किसानों को पंजीकरण की आवश्यकता नही है उनके द्वारा पूर्व में किये गये पंजीकरण का नवीनीकरण किया जाना अनिवार्य है।

  पीठासीन अधिकारी न्यायालय भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार 16 जुलाई 2020 प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्राधिकरण के बन्द रखने सम्बन्धी दिये गये निर्देशों को वापस ले लिया गया है। तद्नुसार यह प्राधिकरण प्रत्येक शनिवार को अन्य अवकाश होने की दशा को छोड़कर पूर्ववत् खुला रहेगा और न्यायिक कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निबन्धक सौरव सिंह एवं योगेश कुमार श्रीवास्तव ने वरिष्ठ सहायक को निर्देशित किया जाता है कि वे प्रत्येक रविवार को प्राधिकरण के बन्द रहने  की अवधि में प्राधिकरण परिसर का जिला प्रशासन/मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के सहयोग से पूर्ण रूप से सैनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे, आदेश की एक प्रति नोटिस बोर्ड पर लगायी जाये एवं इस प्राधिकरण के सभी अधिकारी एव कर्मचारीगणों को सूचित किया जाये।