कोटेदार की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने तहसील में की नारेबाजी

119

राशन की घटतौली करने व अभद्र भाषा का प्रयोग कर राशनकार्ड कटवाने की धमकी देने का लगाया आरोप,कोटेदार की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने तहसील में की नारेबाजी।

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर तहसील रुदौली के ग्राम फगौली कुर्मियान के कोटेदार से परेशान ग्रामीणों ने खाद्य सामग्री तथा अन्य वस्तुएं न देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी आवास के सामने दर्जनों की संख्या में इकट्ठा होकर नारेबाजी की।एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण वापस हुए।जानकारी के अनुसार तहसील की प्रमुख बाजार शुजागंज ग्राम फगौली कुर्मीयान में पड़ती है।गाव के कोटेदार की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण बुधवार को तहसील पहुँचे।आक्रोशित ग्रामीण एसडीएम के तहसील में न मिलने पर नारे बाजी करते हुए एसडीएम आवास पहुचे।कोटेदार पर कार्यवाही न होने से उपजिलाधिकारी विपिन सिंह से मिलकर कार्यवाही कराएं जाने की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार शमीम व उसकी पत्नी द्वारा राशन की घटतौली करने व शिकायत करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर राशनकार्ड कटवाने की धमकी दी जाती है।

तहसील दिवस की शिकायत पर जांच अधिकारी ग्रामीणों से मिले बिना ही चले गए।ग्रामीण शिवकुमार,लवकुश,मलखान,राहुल कुमार,नरेंद्र कुमार,सचिन यादव,बलराम गुप्ता,गुड्डू आदि ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार शमीम द्वारा ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लिया जाता है जब राशन लेने जाओ उसकी पत्नी भद्दी भद्दी गालियां देकर लड़ने पर उतारू हो जाती है।कोटेदार की दबंगई के चलते अधिकतर ग्रामीण पीड़ित होते हुए भी सामने आकर शिकायत नही कर पाते।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है।मामला गंभीर है जांच में शिकायत में सत्यता पाई गई तो दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज….

तहसील रुदौली के ग्राम पारा पहाड़पुर का है मामला,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण न करने पर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।इस मामले की शिकायत कार्डधारकों ने उपजिलाधिकारी से की थी।

मवई थाना क्षेत्र के पारा पहाड़पुर गांव का है।ग्राम गाेगौरा मजरे पारा पहाड़पुर निवासी हृदय नारायन शर्मा सहित गांव के अन्य दर्जन भर लोगों ने उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह को शिकायतीपत्र देकर कोटेदार पर अगस्त माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आए खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया था।उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव को सौंपी थी।दो दिन पहले पूर्ति निरीक्षक ने शिकायतकर्ता को साथ लेकर गोग़ौरा व लोहरास पुरवा गांव में मौके पर जाकर खाद्यान्न से वंचित कार्ड धारकों से पूछताछ की तो शिकायत सही पाई गई।जांच के दौरान दुकान में स्टाक भी कम पाया गया।कार्ड धारकों ने बताया कि उचित दर विक्रेता की दुकान भी अक्सर बन्द रहती है।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार के विरूद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस किया गया है।