कोरोना पाजिटिव 09 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात-जिलाधिकारी

152

प्रतापगढ़ , नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में चिलबिला माधोगंज थाना कोतवाली नगर निवासी श्रीमती जायसवाल एवं प्रदीप जायसवाल, ग्राम-गोविन्दपुर थाना लालगंज निवासी शिवराम पाण्डेय, मोहल्ला कटरा मेंदनीगंज थाना कोतवाली नगर निवासी दीपक सिंह व अमित कुमार सोनी, ग्राम जलेसरगंज बाजार थाना लालगंज निवासी प्रदुम्न गुप्ता एवं अक्षत केसरवानी, ग्राम-सांगीपुर थाना सांगीपुर निवासी संतोष कुमार, डेरवा सबलगढ़ (पुराना पोस्ट आफिस डेरवा) थाना जेठवारा निवासी शबनम बानो, पूरनपुर खजूर थाना जेठवारा निवासी राकेश पाण्डेय, मदनपुर किठावर बाजार थाना सांगीपुर निवासी शशिकान्त पाण्डेय तथा मोहल्ला जोगापुर थाना कोतवाली नगर निवासी अतुल श्रीवास्तव के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु चिलबिला माधोगंज (250 मीटर रेडियस), ग्राम गोविन्दपुर, मोहल्ला कटरा मेंदनीगंज (500 मीटर कन्टेनमेन्ट जोन, 250 मीटर बफर जोन), जलेसरगंज, सांगीपुर, डेरवा सबलगढ़, पूरनपुर खजूर, मदनपुर किठावर बाजार तथा मोहल्ला जोगापुर (250 मीटर रेडियस) को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। 

जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र चिलबिला माधोगंज में इण्टर कालेज सैफाबाद के प्रवक्ता प्रदीप कुमार मिश्र 9415989187 व पीबी इण्टर कालेज के प्रवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह 9453657282, ग्राम गोविन्दपुर में राजाराम किसान इण्टर कालेज डभियार के अध्यापक मुन्ना सिंह 9026428383 व राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय 9451823267, मोहल्ला कटरा मेंदनीगंज में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता इन्द्रमणि पाण्डेय 9532884836 व प्रवीण कुमार सिंह 9918203369, ग्राम-जलेसरगंज में राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज लालगंज के प्रवक्ता मोती लाल 9783112896 व अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज शीतलमऊ के प्रवक्ता प्रदीप कुमार 9411641827, ग्राम सांगीपुर में पूर्व मा0 विद्यालय कटरिया के प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार 7317890743 व एडीओ (पंचायत) सांगीपुर आद्या प्रसाद द्विवेदी 7398173134, डेरवा सबलगढ़ में भद्रेश्वर इण्टर कालेज डेरवा के प्रवक्ता मनीष कुमार त्रिवेदी 9455276448 व उ0मा0वि0 डेरवा के प्रधानाध्यापक कुतुबुद्दीन 8543807000, पूरनपूर खजूर में उच्चतर मा0वि0 पूरनपुर के प्रधानाध्यापक हामिद अली 8795304104 व बालमुकुन्द जू0हा0स्कूल पूरेनेवाजी (अजगरा) के प्रधानाध्यापक दयाशंकर गिरि 9918203369, मदनपुर किठावर बाजार में चन्द्रिका इण्टर कालेज सण्ड़वा चन्द्रिका के प्रवक्ता बृजेश प्रताप सिंह 7570080300 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहंगी दिनेश पाण्डेय 9415531167 तथा मोहल्ला जोगापुर में पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी के प्रवक्ता राम निरंजन 9452577955 व इण्टर कालेज बहुचरा के प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह 9451731202 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।